इंडियन टैलेंट हंट फाउंडेशन, हर बच्चे में होती है कोई न कोई प्रतिभा: रमेश साहुवाला
mahendra india news, new delhi
शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने कहा कि प्रतिभा एक असाधारण प्राकृतिक क्षमता है, जो विशेष रूप से बच्चों में गीत-संगीत व नृत्य के माध्यम से आती हैं तथा ऐसी योग्यता अभ्यास और प्रशिक्षण के माध्यम से अर्जित और विकसित की जाती हैं। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने इंडियन टैलेंट हंट फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बच्चों में ज्यों-ज्यों बुद्धि, प्रज्ञा, ज्ञान, समझ, अक्ल का समावेश हो जाता है, त्यों-त्यों बच्चे की प्रतिभा निखरती रहती हैं और वह एक अच्छी सोच-समझ वाला बच्चा बन जाता हैं।
उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी व्यक्ति की स्वाभाविक योग्यता और कौशल को दर्शाता है, जो उसे विशिष्ट भूमिकाओं के लिए उपयुक्त बनाती हैं तथा इसमें रचनात्मकता, अनुकूलनशीलता, नेतृत्व गुण और प्रभावी ढंग से सहयोग करने की क्षमता प्रदान करती हैं। साहुवाला ने कहा कि हर बच्चे के पास कोई-न-कोई अनोखी प्रतिभा होती है, जिसमें भारत अपने युवाओं की प्रतिभा के बल पर स्टार्टअप क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चे वे होते हैं, जिनमें औसत से अधिक मानसिक क्षमता होती हैं तथा वे अपने साथियों की तुलना में तेजी से सीखते हैं और वे किसी भी क्षेत्र में उच्च प्रदर्शन कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्था के प्रधान आशीष बजाज ने कहा कि मलोट और नेपाल में नृत्य एवं मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चों को आने वाली वैबसीरीज और पंजाबी फिल्मों में शामिल किया जाएगा तथा उनमें सिरसा के बच्चों को शामिल करूंगा जिनमें विषेश प्रतिभा होगी और वे गीत, संगीत, नृत्य में माहिर होंगे।
इससे पूर्व संस्था के चैयरमैन कशमीर कम्बोज ने मुख्यातिथि एवं लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेष साहुवाला का स्वागत करते हुए कहा कि यह संस्था बच्चों को गीत, संगीत एवं नृत्य में आगे लाने का कार्य करेगी। इस अवसर पर काजल एवं मुस्कान को उनकी विशेष प्रतिभाओं के लिए उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नीलम, पारूल, रीना, पायल, संदीप, पवन, रविन्द्र एवं अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यातिथि लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला को संस्था के प्रधान आशीष बजाज एवं चेयरमैन कशमीर कम्बोज ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
