इंडिया टीम का इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए कर दिया ऐलान, ये खिलाड़ी बाहर

भारतीय टीम में इनको मिली जगह 

 | 
भारतीय टीम:

mahendra india news, new delhi

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी जारी है। सीरीज का तृतीय टेस्ट मैच अगले सप्ताहे यानि वीरवार को 15 फरवरी से खेला जाएगा। भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए ऐलान कर दिया गया है। इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के बाकी बचे 3 टेस्ट मैचों से हट गए है। इसी के साथ श्रेयस अय्यर भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों से बाहर हुए हैं। 


आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक दो मैच हुए हैं। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल एक एक से बराबर है। ऐसे में राजकोट में होने वाला तृतीय टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।  श्रेयस अय्यर ने पीठ में अकड़न और ग्रोइन एरिया में दर्द की शिकायत की थी। 

भारतीय टीम: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, वाइस कप्तान जसप्रीत बुमराह, विकट कीपर ध्रुव जुरेल केएस भरत, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप हैं। 

WhatsApp Group Join Now
News Hub