सीडीएलयू SIRSA में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन
Mahendra india news, new delhi
सिरसा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो. शिव कुमार चक्रवर्ती रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार ने की।
मुख्य अतिथि प्रो. शिव कुमार चक्रवर्ती ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन, परिश्रम और मानवीय मूल्यों का समन्वय सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे केवल डिग्री प्राप्त करने तक ही सीमित न रहें, बल्कि समाज एवं राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएँ। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साँझा करते हुए विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. विजय कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान और व्यक्तित्व विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय उन्हें न केवल ज्ञान प्रदान करेगा, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में भी तैयार करेगा। उन्होंने अनेक प्रेरक उदहारण देकर बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा की वर्तमान युग सूचना प्रोधोगिकी का युग है और इस लिए विधार्थियों को तकनीकी रूप से सुदृढ़ होना चाहिए।
कुलसचिव प्रोफेसर अशोक शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन उनके हितों और भविष्य निर्माण के लिए हर स्तर पर सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे उपलब्ध संसाधनों का भरपूर उपयोग करें और अपनी प्रतिभा का विकास करें।
डीन अकादमिक अफेयर्स प्रोफेसर सुरेश कुमार गहलावत ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की संभावनाओं और अनुसंधान के अवसरों से अवगत कराया। डीन यूएसजीएस प्रोफेसर सुशिल कुमार ने समग्र विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों और परियोजनाओं पर प्रकाश डाला। वहीं, डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने विद्यार्थियों के कल्याण और सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर कॉम्पिटेटिव एक्जाम के निदेशक प्रोफेसर सुल्तान सिंह ढांडा ने विद्यार्थियों को कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी के बारे में अवगत करवाया। यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ रविंदर ढिल्लों ने विद्यार्थियों को ह्यूमन वैल्यूज के बारे में अवगत करवाया। यूकोप निदेशक प्रोफेसर मोहम्मद काशिफ किदवई ने मुख्य अतिथि का विस्तृत परिचय करवाया। धन्यवाद प्रस्ताव युवा कल्याण निदेशक प्रोफेसर सेवा सिंह बाजवा ने प्रस्तुत किया जबकि स्वागत प्रोफेसर राजकुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ टिम्सी व डॉ चरणप्रीत कौर द्वारा किया ग
