इनसो के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष दीपक मलिक पहुंचे चौटाला हाउस, JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटला से लिया आशीर्वाद

mahendra india news, new delhi
सिरसा। जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष डॉ. दीपक मलिक बुधवार को अपने अन्य सहयोगियों के साथ बरनाला रोड स्थित चौटाला हाउस पहुंचे और जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।
इस दौरान जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने उन्हें मिष्ठान खिलाकर नए दायित्व की बधाई देते हुए कहा कि युवा ही इस देश की तकदीर हैं और वे ही समाज व राष्ट्र की तस्वीर को बदलने में सक्षम हैं। डॉ. चौटाला ने नवनियुक्त इनसो प्रदेशाध्यक्ष डॉ. दीपक मलिक से पूरे प्रदेश में छात्र संगठन इनसो के बैनर तले शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों को दरपेश आने वाली समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का आह्वान किया।
इस पर इनसो के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. दीपक मलिक ने जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला को आश्वस्त किया कि वे उनके दिशा निर्देशों पर चलते हुए विद्यार्थी कल्याण के मुद्दे पर प्राथमिकता से कार्य करेंगे और इनसो संगठन के विस्तार के लिए नए विद्यार्थियों को संगठन से जोड़ेंगे। इस अवसर पर डॉ. मलिक के सहयोगी प्रदीप डांगी मदीना, विजय नांदल, विशाल दलाल, विशेष अहलावत, अभिमन्यु
पंवार व मोनू ने भी जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ शगनजीत सिंह गिल, युवा जेजेपी के पूर्व जिला प्रेस प्रवक्ता नितिन टांडी, राममूर्ति बाना, कुलदीप जांगू, अमन गिल पनिहारी, सौरभ शर्मा, विकास पनिहारी, रामप्रताप ख्योवाली, धर्मसिंह ढाका आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद थे।