सिरसा सीडीएलयू में यूकोप के द्वारा यात्री कृपया ध्यान दें जिंदगी एक सुहाना सफ़र है विषय पर प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा, के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई के आदेशानुसार, यूकोप द्वारा "यात्री कृपया ध्यान दें – जीवन है सुहाना" विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी माउंट आबू सेंटर से बी. के. कविता बहन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने जीवन को एक सुंदर यात्रा के रूप में स्वीकार करने और आत्म-परमात्मा के साथ जुड़ाव स्थापित करने के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।
इस कार्यक्रम की अध्य्क्षता चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा, के कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार बंसल द्वारा की गई कि और उन्होंने कहा की जीवन को तनावमुक्त बनाने के लिए आत्मचिंतन व योग साधना करना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर बी. के. बिंदु, बी. के. साधना, श्री विजय चुग (पूर्व प्राचार्य) सहित सभी विशिष्ट अतिथियों और कर्मचारियों का स्वागत किया।
अपने व्याख्यान में बी. के. कविता बहन ने बताया कि तनावमुक्त जीवन के लिए मानसिक सुदृढ़ता आवश्यक है। आत्म-साक्षात्कार द्वारा व्यक्ति स्वयं को गहराई से समझ सकता है और अपने जीवन को अधिक संतुलित एवं आनंदमय बना सकता है। उन्होंने बताया कि रिश्तों को सहेजने के लिए समय देना और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना बेहद जरूरी है।
उन्होंने आत्म-परमात्मा के साथ एक आध्यात्मिक संबंध स्थापित करने के महत्व को भी रेखांकित किया। जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न कार्यालयों के 95 प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस अवसर पर यूकोप के निदेशक, प्रोफेसर मोहमद काशिफ किदवई और अतिरिक्त निदेशक, डॉ. सुनील द्वारा किया गया जबकि मंच का संचालन डॉ राकेश द्वारा किया गया।