सीडीएलयू सिरसा के जेएमसी विभाग में अंतर-विभागीय क्विज़ प्रतियोगिता 6 फरवरी को

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा 6 फरवरी 2025 को एक अंतर-विभागीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र भाग लेंगे और अपनी ज्ञान क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्य्क्ष इस आयोजन के संयोजक प्रोफेसर सेवा सिंह बाजवा ने बताया की करंट अफेयर्स एवं सामान्य ज्ञान , खेल ,भारतीय संविधान ,भारतीय इतिहास ,जनसंचार , हरियाणा की संस्कृति और राजनीति आदि विषयों पर इस अंतर-विभागीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस संदर्भ में विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर प्रत्येक विभाग से दो प्रतिभागियों की एक टीम भेजने का अनुरोध किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक विभागों को अपनी प्रविष्टि 5 फरवरी 2025 की दोपहर तक ईमेल के माध्यम से भेजनी होगी। उन्होंने आगे बताया की कार्यक्रम के सह-संयोजक डॉ. अमित एवं आयोजन सचिव डॉ. रविंद्र हैं। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों से इस शैक्षिक एवं रोचक प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।