home page

सिरसा के दिल्ली पब्लिक स्कूल में रही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की धूम

 
International Women's Day was celebrated with gusto at Delhi Public School, Sirsa, women and teachers displayed their charm through ramp walk
 | 
 International Women's Day was celebrated with gusto at Delhi Public School, Sirsa, women and teachers displayed their charm through ramp walk
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा जिला में दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिरसा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रिंसीपल डा. रमा दहिया, निताशा सिहाग, शिक्षाविद् शशि सचदेवा, सुमन शर्मा, कपिला देवी सरपंच हांडीखेड़ा, गीता कथूरिया, अंजू डूमरा, चिंतन शेर ने भाग लिया। इस विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या रमा दहिया ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। 

 International Women's Day was celebrated with gusto at Delhi Public School, Sirsa, women and teachers displayed their charm through ramp walk


इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों की माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व शिक्षिकाओं के बीच रंैप वॉक कंपीटिशन करवाया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। कार्यक्रम में महिलाओं की सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक उपलब्धियों को स मानित करने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। शिक्षिकाओं और अभिभावक माताओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए,, वहीं काव्य पाठ के माध्यम से महिलाओं की शक्ति और संघर्ष की गाथा को अभिव्यक्त किया गया। इसके अतिरिक्त एक आकर्षक फैशन प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें महिलाओं की परंपरागत और आधुनिक परिधानों की झलक देखने को मिली। 

 International Women's Day was celebrated with gusto at Delhi Public School, Sirsa, women and teachers displayed their charm through ramp walk


स्कूल की प्रधानाचार्या डा. रमा दहिया ने कार्यक्रम के दौरान मनु स्मृति के कथन यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता को उद्धृत करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जहां महिलाओं का स मान होता है, वहां देवताओं का वास होता है। उन्होंने महिलाओं की भूमिका और उनके योगदान को रेखांकित करते हुए समाज में उनके अधिकारों और सशक्तिकरण पर बल दिया। 

WhatsApp Group Join Now

 International Women's Day was celebrated with gusto at Delhi Public School, Sirsa, women and teachers displayed their charm through ramp walk

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या डा. रमा दहिया ने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की और उनके अद्वितीय योगदान की सराहना की। उन्होंने महिलाओं की प्रगति और सशक्तिकरण की दिशा में विद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराया तथा सभी को महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इस आयोजन ने महिला सशक्तिकरण की भावना को प्रबल किया और सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं व प्रतियोगिताओं में अव्वल महिलाओं को स मानित किया गया।