International Women's Day: सिरसा के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

हरियाणा के सिरसा में स्थित वायुसेना स्टेशन स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने नारी शक्ति को नमन करते हुए समाज में महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया। प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों से हर दिन नारी का सम्मान करने और समाज में उनकी विभिन्न भूमिकाओं को समझने का संदेश दिया। इस अवसर पर शिक्षक राजसिंह मनोहर ने नारीवादी आंदोलन के इतिहास पर अपने विचार प्रकट किए।
उन्होंने महिलाओं के सम्मान के साथ-साथ समानता के व्यवहार को महत्त्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं और महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक रमेश कुमार शर्मा, संध्या, सुमन, कुलदीप, दयाराम, आशारानी,कनिका मलिक, नेहा अग्रवाल, निशा चौधरी, अंजु रानी, अजयकुमार, कौशल्या, तनुजा, सविताऔर भावना के साथ-साथ अन्य स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका सुनीता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार स्वामी ने किया।