home page

इश्के दी घंटी पंजाबी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, सिरसा के युवा आशीष बजाज फिल्मों में धाक जमा रहे

 | 
Ishke Di Ghanti Punjabi film released on OTT platform, Sirsa's young Ashish Bajaj is making waves in films
mahendra india news, new delhi

पंजाब में लुधियाना के गांव जोधा के खंडूर में शूटिंग के बाद पंजाबी फिल्म इश्के दी घंटी रिलीज हो चुकी है। फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जसप्रीत मान ने दी। उन्होंने बताया कि यह फिल्म पुराने पंजाब की एक रोमांटिक कहानी पर आधारित है। फिल्म के प्रोड्यूसर जगजीत सिंह फौजी हैं, जबकि असिस्टेंट डायरेक्टर दलजीत मान हैं। फिल्म की कास्टिंग में विक्की शविन्दर, अमृतपाल सिंह बिल्ला, सनी गिल, दिलावर सिंधु, अशोक कालरा, हिना भाटिया सहित अन्य कलाकार शामिल हैं। 


यह फिल्म नब्बे के दशक की कहानी को दशार्ती है, जब मोबाइल सिस्टम नया-नया शुरू हुआ था। फिल्म एक आढ़तिये के जीवन पर केंद्रित है। फिल्म के डायलॉग सोनू गिल ने लिखे हैं, जबकि स्टोरी जसप्रीत मान ने तैयार की है। विदित रहे कि जसप्रीत मान पहले भी कई सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म में सिरसा के युवा कलाकार आशीष बजाज भी अह्म भूमिका निभा रहे हैं। आशीष इससे पहले पंजाबी हिट फिल्म सियासत में भी काम कर चुके हैं और लगातार अपने अभिनय से सिरसा का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके अलावाए वह 10 से 12 पंजाबी गानों में भी मेन लीड रोल की भूमिका निभा चुके हैं। उनकी पहली मूवी सियासत जी-फाइव ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी, जबकि इश्के दी घंटी इंजाय मैक्स ओटीटी प्लेटफार्म पर लॉन्च हुई है। इसके साथ ही उनकी आगामी थिएटर मूवी फतवा जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है, जिसकी रिकॉर्डिंग पूरी हो चुकी है।