सिरसा में जय बाबा बर्फानी सेवा मंडल ने किया पुण्य का ये काम, लोगों बोले बहुत ही सराहनीय काम

हरियाणा के सिरसा में जय बाबा बर्फानी सेवा मंडल द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर ट्रेड टॉवर मार्केट में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ भोलेनाथ के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जय बाबा बर्फानी सेवा मंडल के प्रधान ललित चुघ व महासचिव दीपक मेहता ने बताया कि रक्तदान का उदघाटन युवा नेता मनीष सिंगला ने रिबन काटकर किया।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता ने शिरकत की। शिविर में शिव शक्ति ब्लड बैंक की टीम ने 57 यूनिट रक्त एकत्रित किया। हालांकि रक्तदान करने को लेकर लोगों के खासा उत्साह देखा गया। सेवा मंडल द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर लोगों ने कहा कि बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। शिविर दौरान तिलोकी भूषण मेहता, अनिल कालड़ा (गंगू), दीपू मेहता, प्रवीण नरूला, शक्ति चावला, नरेश मेहता,
राजेश बंसल, अनिल सर्राफ, सुनील चावला ने रक्तदानियों का हौसला बढ़ाया। शिविर के समापन पर रक्तदानियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम दौरान रक्तदानियों को संबोधित करते हुए मनीष सिंगला ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। रक्त की कमी को पूरा करने के लिए नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि वीरभान मेहता ने कहा कि मानव जीवन को बचाने के लिए रक्तदान एक अत्यधिक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। रक्तदान एक स्वस्थ और सकारात्मक अभ्यास है। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए
भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा ऐसे आयोजन आगे भी होते रहे ऐसी कामना की। शिविर के समापन पर लंगर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया।