सिरसा में जय मां सरस्वती समिति ने धूमधाम से मनाया सरस्वती पूजन समारोह, बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति

हरियाणा के सिरसा में जय मां सरस्वती सेवा समिति रजि., सिरसा की ओर से 21वां विशाल मां सरस्वती पूजन समारोह रामलीला ग्राऊंड नेहरू पार्क, सिरसा में रविवार को धूमधाम से मनाया गया।
इस संस्था के प्रधान रामशरण भारती ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संरक्षक प्रो. दयानंद शर्मा ने की। सुबह सवा 8 बजे सरस्वती पूजन किया गया। प्रात: सवा दस बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आायेजित किया गया, जिसमें आई हुई बच्चों की टीमों ने अनेक मनभावन प्रस्तुतियां देकर उपस्थिति को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं सवा 11 बजे लंगर भंडारा का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में प्रसाद अर्पित कर किया गया।
बसंत यादव ने बताया कि सांय को सरस्वती माता की शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जोकि भव्य होगी। शोभा यात्रा नेहरू पार्क से शुरू होकर शिव चौक, स. जगदेव सिंह चौक, सांगवान चौक, डबवाली रोड होते हुए पंजुआना नहर में विसर्जन किया जाएगा। बाद दोपहर सांस्कृतिक कार्यक्रम पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मु यातिथि जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा, सिरसा विनोद नागर, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कर्ण चावला ने शिरकत की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल रहे बच्चों को स मानित किया। सचिव परशराम यादव ने बताया कि रात्रि को आयोजित होने वाली भजन संध्या कार्यक्रम में कलाकार संतोष कमल (उत्त्तर प्रदेश) व भजन गायिका लक्ष्मी प्रियदर्शी (बिहार) अपनी मधुर वाणी से भजनों की अमृत वर्षा करेंगे।
इसके अलावा गुरग्राम से प्र यात गणित शिक्षक, रंजन क्लासिज से आर के रंजन व प्र यात फिजिक्स शिक्षक मिश्रा क्लासिज मृत्युंजय मिश्रा की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। इस मौके पर चंद्र देव यादव, अशोक सैनी, आनंद देवदास, कपिलदेव सिंह, देवेंद्र कुमार, विजय यादव, कृष्ण यादव, बैजू यादव, संतोष झा, शिवनारायण सिंह, सिंकदर माली, सिंकंदर पेंटर, कृष्ण प्रसाद, हरी रविदास, विजय मिश्रा, विनोद गुप्ता, सुरेंद्र साह, कौशलाधीश दुबे, विनेाद सिंह, मुकेश दास, विनोद दास, अजय ठेकेदार, नारायण राजभर, सुरेश ठाकुर, राजदेव राय सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।