home page

सिरसा में जय मां सरस्वती समिति ने धूमधाम से मनाया सरस्वती पूजन समारोह, बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति

 | 
Jai Maa Saraswati Samiti celebrated Saraswati Puja ceremony with great pomp in Sirsa, children gave a wonderful presentation of cultural programs
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में जय मां सरस्वती सेवा समिति रजि., सिरसा की ओर से 21वां विशाल मां सरस्वती पूजन समारोह रामलीला ग्राऊंड नेहरू पार्क, सिरसा में रविवार को धूमधाम से मनाया गया। 

Jai Maa Saraswati Samiti celebrated Saraswati Puja ceremony with great pomp in Sirsa, children gave a wonderful presentation of cultural programs

इस संस्था के प्रधान रामशरण भारती ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संरक्षक प्रो. दयानंद शर्मा ने की। सुबह सवा 8 बजे सरस्वती पूजन किया गया। प्रात: सवा दस बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आायेजित किया गया, जिसमें आई हुई बच्चों की टीमों ने अनेक मनभावन प्रस्तुतियां देकर उपस्थिति को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं सवा 11 बजे लंगर भंडारा का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में प्रसाद अर्पित कर किया गया। 

Jai Maa Saraswati Samiti celebrated Saraswati Puja ceremony with great pomp in Sirsa, children gave a wonderful presentation of cultural programs


बसंत यादव ने बताया कि सांय को सरस्वती माता की शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जोकि भव्य होगी। शोभा यात्रा नेहरू पार्क से शुरू होकर शिव चौक, स. जगदेव सिंह चौक, सांगवान चौक, डबवाली रोड होते हुए पंजुआना नहर में विसर्जन किया जाएगा। बाद दोपहर सांस्कृतिक कार्यक्रम पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मु यातिथि जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा, सिरसा विनोद नागर, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कर्ण चावला ने शिरकत की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल रहे बच्चों को स मानित किया। सचिव परशराम यादव ने बताया कि रात्रि को आयोजित होने वाली भजन संध्या कार्यक्रम में कलाकार संतोष कमल (उत्त्तर प्रदेश) व भजन गायिका लक्ष्मी प्रियदर्शी (बिहार) अपनी मधुर वाणी से भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। 

इसके अलावा गुरग्राम से प्र यात गणित शिक्षक, रंजन क्लासिज से आर के रंजन व प्र यात फिजिक्स शिक्षक मिश्रा क्लासिज मृत्युंजय मिश्रा की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। इस मौके पर चंद्र देव यादव, अशोक सैनी, आनंद देवदास, कपिलदेव सिंह, देवेंद्र कुमार, विजय यादव, कृष्ण यादव, बैजू यादव, संतोष झा, शिवनारायण सिंह, सिंकदर माली, सिंकंदर पेंटर, कृष्ण प्रसाद, हरी रविदास, विजय मिश्रा, विनोद गुप्ता, सुरेंद्र साह, कौशलाधीश दुबे, विनेाद सिंह, मुकेश दास, विनोद दास, अजय ठेकेदार, नारायण राजभर, सुरेश ठाकुर, राजदेव राय सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now