जमाल की बेटियों ने राज्य स्तर पर चमकाया नाम, वॉलीबॉल में जीता गोल्ड मेडल
| Nov 10, 2025, 16:15 IST
mahendra india news. new delhi
चौधरी कुरड़ाराम पोस्ट ग्रेजुएट महिला महाविद्यालय, जमाल की दो प्रतिभाशाली छात्राओं ममता और उपेक्षा ने पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 2 से 6 नवंबर तक आयोजित 27वीं राज्य ओलंपिक वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
चौधरी कुरड़ाराम पोस्ट ग्रेजुएट महिला महाविद्यालय, जमाल की दो प्रतिभाशाली छात्राओं ममता और उपेक्षा ने पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 2 से 6 नवंबर तक आयोजित 27वीं राज्य ओलंपिक वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि से न केवल महाविद्यालय का, बल्कि पूरे गांव जमाल का नाम गौरवान्वित हुआ है।
यह जानकारी देते हुए खेल प्रशिक्षक डॉ जसवीर जाखड़ कागदाना ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन एवं डायरेक्टर प्रोफेसर वेद प्रकाश गुप्ता ने ममता और उपेक्षा को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि बेटियों ने यह साबित किया है कि मेहनत और लगन से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं को आगे भी इसी जोश और समर्पण के साथ देश-प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।
महाविद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है और खेल प्रशिक्षकों सहित सभी छात्राओं ने ममता व उपेक्षा को बधाई दी।
