home page

जन शिक्षण संस्थान ने स्टूडेंट्स का रोजगार हेतु किया मार्गदर्शन

 | 
Jan Shikshan Sansthan guided students for employment

mahendra india news, new delhi
सिरसा जन शिक्षण संस्थान सिरसा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गत दिवस पूर्व विद्यार्थियों के रोजगार मार्गदर्शन हेतू उद्यमशीलता विकास कार्यक्रम आयोजित किया। संस्थान के निदेशक धर्मपाल गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम मे यूनियन बैंक के प्रबंधक सुखमीत सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर तथा पूर्व साक्षरता मिशन अधिकारी भूपेन्द्र देव तथा यूनियन बैंक के सहायक प्रबंधक रोहित कुमार ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।

मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। निदेशक धर्मपाल गर्ग ने बताया कि बैंक प्रबंधक द्वारा विस्तार से लोन योजनाओं की जानकारी दी गई ताकि विद्यार्थी अपना कार्य शुरू कर पाए। इस दौरान संस्थान के 50 पूर्व प्रशिक्षणार्थी का उद्यम आधार बनाया गया।

कार्यक्रम मे संस्थान के निदेशक ने उद्यमिता तथा वित्तीय साक्षरता के बारे में स्टूडेंट्स को विस्तार से जानकारी दी गई। मंच संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार ने किया । निदेशक ने आए हुए अतिथियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी पुनीत कुमार, कार्यक्रम सहायक अंशुल जैन, लेखाकार अंजुम, लिपिक कल्पना रानी सहित समस्त स्टाफ सदस्य तथा प्रशिक्षक मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now