home page

हरियाणा में जट्ट भाईचारा वेलफेयर एसोसिएशन ने डा. सुमनजीत कौर भुल्लर को किया सम्मानित

डा. सुमनजीत कौर की सफलता पर गर्व है: कुलवंत सिंह सिद्धू
 
 | 
डा. सुमनजीत कौर की सफलता पर गर्व है: कुलवंत सिंह सिद्धू

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में जट्ट भाईचारा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कुलवंत सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में भाईचारे के सीनियर मेंबर स. हरदेव सिंह भुल्लर की पुत्री डा. सुमनजीत कौर को एमडी रेडियो डायग्नोसिस की डिग्री मिलने पर उनके निवास स्थान पर जाकर स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया गया। 

एसोसिएशन के सचिव सुखजिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि सुमनजीत कौर स्वर्गीय मास्टर नछत्तर सिंह रंगड़ी वालों की दोहती है। एमडी रेडियो डायग्नोसिस की डिग्री मिलने पर दादका व नानका परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संत प्रकाश सिंह ने कहा कि जट्ट भाईचारा के लिए गर्व की बात है कि हमारी बेटी सुमनजीत कौर ने अपने पैतृक गांव मंगाला (ढाणी कृपाल सिंह भुल्लर वाली) से अपना कैरियर शुरू करते हुए एमडी की डिग्री हासिल की। लखविंदर सिंह औलख ने सिरोपा देकर बेटी को स मानित किया। 


डा. सुमनजीत कौर ने बताया कि उसकी सफलता के पीछे मां-बाप व अच्छे शिक्षकों का हाथ है, जिनकी बदौलत आज वह इस मुकाम तक पहुंची है। इस अवसर पर खजांची गुरजंट सिंह गिल, गुरजीत सिंह मान, गुरतेज सिंह बराड़, सुखविंदर सिंह बेगू, अमृतपाल सिंह, छिद्रपाल सिंह भंगू, जगजीत सिंह ढिल्लों, जसजीत सिंह ढिल्लो, जगविंदर सिंह भुल्लर, सुखजीत सिंह ढिल्लों मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now