जे.सी.डी. आईबीएम SIRSA में धूमधाम से फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन
Mahendra india news, new delhi
जे.सी.डी. विद्यापीठ SIRSA के अंतर्गत संचालित जे.सी.डी. इंस्टीट्यूट ऑफ बिज़नेस मैनेजमेंट में नए विद्यार्थियों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत करना और उन्हें एक नया मंच प्रदान करना था, जहाँ वे अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और रचनात्मकता का प्रदर्शन कर सकें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि JCD विद्यापीठ के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) जय प्रकाश रहे। इस अवसर पर संस्थान की इंचार्ज डॉ. रणदीप कौर ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत हरे पौधे भेंट कर किया, जो पर्यावरण संरक्षण और हरियाली का प्रतीक है। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं फूल अर्पण से किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो. जय प्रकाश ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में विद्यार्थियों को सफलता के छह मूल मंत्र बताए — जीवन में स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करें, अनुशासन का पालन करें, ईमानदार रहें, समय का सदुपयोग करें, शिक्षकों का आदर करें, और स्मार्ट वर्क के साथ हार्ड वर्क करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यदि इन सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाएँ, तो निश्चय ही हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी को उत्कृष्टता और आत्मविकास के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. सुषमा हुड्डा की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा को और भी बढ़ा दिया। समारोह में विद्यापीठ के सभी घटक महाविद्यालयों के प्राचार्यगण, शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों ने मंच पर नृत्य, गायन, अभिनय और रैंप वॉक जैसी रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। उनकी प्रस्तुति में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और टीम भावना का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।
कार्यक्रम का मूल्यांकन निर्णायक मंडल डॉ. कंवलजीत तथा इंजीनियर मनीषा द्वारा किया गया। दोनों निर्णायकों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों के आधार पर बी.बी.ए. वर्ग से — मिस्टर फ्रेशर हरमन, मिस फ्रेशर निकिता, मिस्टर इवनिंग कृष, मिस इवनिंग दीक्षा, मिस्टर पर्सनैलिटी उत्सव, और मिस पर्सनैलिटी ऋतिका रहीं।
एम.बी.ए. वर्ग से — मिस्टर फ्रेशर गुरप्रीत, मिस फ्रेशर सान्या, मिस्टर इवनिंग सय्यम, मिस इवनिंग दीक्षा, मिस्टर पर्सनैलिटी युवराज, और मिस पर्सनैलिटी मीनाक्षी रहीं।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ. रणदीप कौर (इंचार्ज, जेसीडी आईबीएम तथा सांस्कृतिक समन्वयक ज्योति कौशिक के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। दोनों ने विद्यार्थियों को इस मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
अंत में सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यार्थियों के लिए स्वादिष्ट रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी की गई, जिसमें चाउमीन, टिक्की और लंच जैसी व्यंजन परोसे गए।
समारोह के समापन पर पूरे सभागार में उल्लास, उत्साह और खुशी का माहौल छा गया। विद्यार्थियों के जोश और सहभागिता ने यह सिद्ध कर दिया कि जेसीडी आईबीएम न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता का केंद्र है, बल्कि सांस्कृतिक समृद्धि और प्रतिभा विकास का भी मंच है।
