home page

सीडीएलयू सिरसा में हुए 11वें यूथ फेस्टिवल में जेसीडी मेमोरियल कॉलेज ने जीते 7 पुरस्कार

 | 
JCD Memorial College won 7 awards in the 11th Youth Festival held at CDLU Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में जेसीडी मेमोरियल कॉलेज ने सीडीएलयू में आयोजित 11वें त्रिवेणी युवा महोत्सव में एक प्रथम पुरस्कार समेत कुल 7 पुरस्कार अपने नाम किए हैं। जेसीडी मेमोरियल कॉलेज ने कल्चरल प्रोसेशन में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज की म्यूज़िक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वैस्टर्न ग्रुप सॉन्ग में पहला स्थान व इंडियन ग्रुप सॉन्ग, लाइट वोकल गजल और हरियाणवी ग्रुप सॉन्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। JCD Memorial College won 7 awards in the 11th Youth Festival held at CDLU Sirsa

इसके अतिरिक्त कॉलेज के प्रतिभागियों ने वैस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो में दूसरा स्थान प्राप्त किया। फाइन ऑर्ट में कॉलेज ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए इंस्टॉलेशन और ऑन द स्पॉट वीडियोग्राफी में दूसरा स्थान प्राप्त किया।इस शानदार उपलब्धि पर जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ जय प्रकाश ने प्राचार्या डॉ. शिखा गोयल, सभी प्रतिभागियों व उनके इंचार्जों को बधाई दी व विद्यापीठ में पहुंचने पर विजेता टीमों का गर्मजोशी के साथ  स्वागत किया।वहीं विद्यार्थियों ने इन उपलब्धियों का श्रेय कॉलेज के प्रबंधन व अपने स्टाफ को दिया। इस अवसर पर उनके साथ डॉ. अमरीक गिल, कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ. मलकीत सिंह, श्रीमती किरण बाला, श्री प्रवीण एवं अन्य स्टाफ सदस्य और प्रतिभागी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

JCD Memorial College won 7 awards in the 11th Youth Festival held at CDLU Sirsa

जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ये उपलब्धि उनकी दिन रात की मेहनत, अथक प्रयास,कुशल नेतृत्व के चलते प्राप्त हुई है उन्होंने सभी कोऑर्डिनेटर्स को बधाई देते हुए कहा कि अलग अलग केटेगिरी में 7 पुरस्कार लाकर उन्होंने अपनी शानदार नेतृत्व क्षमता का प्रमाण दिया हैं और उम्मीद है कि आगे भी विद्यार्थी इसी तरह उपलब्धियां प्राप्त करते रहेंगे और संस्थान व अपने मांबाप का नाम रोशन करते रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि विद्यापीठ में मिल रही विश्वस्तरीय सुविधाओं में और भी बेहतरी के लिए अगर कोई विद्यार्थी किसी तरह की मांग या सुझाव देता है तो उस पर भी विचार किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विद्यार्थी यहां मिल रही सुविधाओं का पूर्ण रूप से प्रयोग करें और अपने हुनर को और ज्यादा निखारे।

WhatsApp Group Join Now

डॉ. शिखा गोयल ने अपने स्टाफ सदस्यों, प्रशिक्षकों व इसमें भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि उपलब्धियां कभी भी एक दिन की परफॉर्मेंस का ही परिणाम नहीं होती बल्कि इसमें अनेकों लोगों की दिन रात की मेहनत होती है। डॉ. शिखा गोयल ने कहा कि जेसीडी मेमोरियल कॉलेज के सभी प्रशिक्षकों, टीम इन चार्ज, कोऑर्डिनेटर ने दिन रात मेहनत करके विद्यार्थियों को इस काबिल बनाया कि वह 35 कॉलेजों से आए हुए विद्यार्थियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सके और उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें। विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और कुल 7 पुरस्कार अपने नाम किए। इसके लिए सभी स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं वहीं म्यूजिक टीम व श्री प्रवीण शर्मा का विशेष तौर पर अभिनंदन इसलिए जरूरी है क्योंकि 5 पुरस्कार सिर्फ उनके इवेंट्स से आए हैं। वहीं जिन प्रतियोगिताओं में हमारा स्थान नहीं भी रहा उनमें भी हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है और सब ने हमारे विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की तारीफ की है।

 डॉ शिखा गोयल ने बताया कि इस दौरान डॉ. अमरीक गिल, डॉ. मलकीत सिंह, श्रीमती किरण बाला,सभी कोऑर्डिनेटर, सभी विभागों के एचओडी व अन्य टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ का भरपूर योगदान रहा।वहीं विद्यार्थी वॉलंटियर्स ने भी अपना किरदार अच्छे तरीके से निभाया। 

जेसीडी मेमोरियल कॉलेज ने क्लासिकल वोकल सोलो, क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल सोलो (परकशन), क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल सोलो (नॉन-परकशन), इंडियन ग्रुप सॉन्ग, लाइट वोकल ग़ज़ल, लाइट वोकल भजन/शबद, हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा, वेस्टर्न वोकल सोलो, वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल सोलो, इंडियन ऑर्केस्ट्रा, जनरल फोक सॉन्ग, हरियाणवी फोक सॉन्ग (सोलो), हरियाणवी फोक इंस्ट्रुमेंटल (सोलो), हरियाणवी ग्रुप सॉन्ग, कव्वाली, हरियाणवी पॉप सॉन्ग, क्लासिकल डांस, हरियाणवी ग्रुप डांस, जनरल ग्रुप डांस, कोरियोग्राफी,मिमिक्री,इलोक्यूशन, डिबेट, क्विज़,पोएटिक सिम्पोज़ियम, श्लोक उचारण,कोलाज, इंस्टॉलेशन, रंगोली, ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग, ऑन-द-स्पॉट फोटोग्राफी, ऑन-द-स्पॉट वीडियोग्राफी, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, मेहंदी जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान करीब 35 कॉलेजों के 2 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने 40 से भी अधित अलग अलग विधाओं में भाग लिया और उनमें से सबसे ज्यादा इवेंट म्यूजिक के जी