home page

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जेसीडी में हौसलों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन

 | 
JCD organised a programme on International Day of Disabled Persons
mahendra india news, new delhi

जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा में स्थित जननायक चौ. देवीलाल रिहैबिलिटेशन सेंटर फॉर पर्सन्स विद डिसैबिलिटीज़ में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के लिए हौसलों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिरसा के प्रयास स्कूल, हेलेन केलर स्कूल, भाई कन्हैया आश्रम, आरकेजे स्कूल और दिशा स्कूल सिरसा के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने सोलो व ग्रुप प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सिंगिंग, स्पीच, हरियाणवी नृत्य जैसी शानदार प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को तालियों की गूंज से भर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री से सम्मानित भाई गुरविंदर सिंह जी थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता  जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश द्वारा की गई । मंच संचालन स्पेशल स्कूल की इंचार्ज गीता कथूरिया द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश ने सभी का कार्यक्रम में हार्दिक स्वागत किया और 
कहा कि आज 3 दिसंबर, विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर हम सभी एकत्रित हुए हैं, ताकि समाज को यह संदेश दें कि विशेष बच्चों की प्रतिभा किसी भी रूप में सामान्य बच्चों से कम नहीं है। ऐसे आयोजन न केवल उनकी छिपी हुई क्षमताओं को उजागर करते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयां प्रदान करते हैं और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का सशक्त माध्यम बनाते हैं।


जेसीडी परिवार सदैव समावेशी शिक्षा के सिद्धांत को हृदय से अपनाता रहा है और इसे अपनी शैक्षिक नीति का अभिन्न अंग मानता रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता किसी प्रकार की कमजोरी नहीं, बल्कि विशिष्ट क्षमताओं का प्रतीक है, और जब इन क्षमताओं को सही दिशा व अवसर मिलता है तो ये बच्चे समाज में नई मिसाल स्थापित करते हैं। उन्होंने कहा कि  दिव्यांग बच्चे विशेष क्षमताओं से सम्पन्न होते हैं और समाज की जिम्मेदारी है कि उन्हें समान अवसर और सम्मान मिले।

WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री भाई गुरविंदर सिंह ने कहा कि विशेष बच्चों का आत्मविश्वास और मुस्कान हम सभी के लिए प्रेरणा है। समाज तभी विकसित कहलाता है जब वह संवेदनशील वर्ग को सम्मान देता है और जेसीडी संस्थान की पहल सराहनीय है। 


उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम सब मिलकर एक ऐसा समाज बनाएं  जहाँ हर बच्चा, चाहे वह किसी भी क्षमता का हो, सम्मान और समान अवसरों के साथ आगे बढ़ सके। यह विश्व दिव्यांग दिवस हमें यही सीख देता है कि सच्ची प्रगति तब होती है जब हम सभी वर्ग को साथ लेकर चलते हैं। 

कार्यक्रम के दौरान बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साह और आनंद से भर दिया, खासकर हरियाणवी नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान दो पुस्तकों का भी अनावरण किया गया । 
कार्यक्रम में जेसीडी के सभी कॉलेजों के प्राचार्य, स्टाफ सदस्य  विशेषकर डॉक्टर मदन लाल, डॉक्टर सतनारायण, डॉक्टर कंवलजीत कौर, डॉक्टर निशा, लवलीन शर्मा, संदीप , रवि, केशरी, रचना रानी और अभिभावक उपस्थित रहे। 
अंत में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए और सभी प्रतिभागियों, आए हुए अतिथियों तथा साथ आए स्टाफ को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की संयोजक और स्कूल की इंचार्ज गीता कथूरिया ने सभी का धन्यवाद किया ।