अश्लील वीडियो वायरल करने मामले में जींद पुलिस ने हिसार की आरोपी युवती को किया गिरफ्तार

हरियाणा की बड़ी खबरों में जींद जिले से हैं। जानकारी के अनुसार जींद सदर थाना क्षेत्र में युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने के केस में पुलिस ने हिसार जिले से एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है, पुलिस युवती से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मामले की शिकायत थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने की थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि गांव के ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली और मारपीट की। इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण किया। इस पूरे षड्यंत्र में आरोपी युवक की पत्नी भी शामिल रही और जिसने पीड़िता के साथ मारपीट भी की।
बताया जा रहा है कि पुलिस जांच में सामने आया कि इस वीडियो को किसी तीसरी युवती के माध्यम से इंटरनेट मीडिया पर वायरल की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज की और हिसार जिले से इस तीसरी आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रिमांड के दौरान आरोपी युवती से पूछताछ की जा रही है ताकि इस पूरे केस से जुड़े अन्य पहलुओं और आरोपियों की भूमिका का खुलासा हो सके।