home page

जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने गांव चौटाला के बंद पुल एवं NH-9 पर कट निर्माण की माँग को लेकर NHAI को लिखा पत्र

 | 
JJP leader Digvijay Singh Chautala wrote a letter to NHAI demanding the construction of a closed bridge at Chautala village and a cut on NH-9
mahendra india news, new delhi

जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने गांव चौटाला में भारत माला परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन पुल को शीघ्र चालू करवाने एवं NH-9 पर आवश्यक कट निर्माण की माँग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि चौटाला गाँव के समीप टोल प्लाज़ा के पास एक ओर का पुल पिछले काफी समय से बंद है, जिसके कारण समस्त यातायात को सेवा मार्ग (सर्विस लेन) पर मोड़ दिया गया है। इस स्थिति से न केवल ट्रैफिक का दबाव अत्यधिक बढ़ गया है, बल्कि दुर्घटना की आशंका और सार्वजनिक परिवहन की आवाजाही में भी गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही है।

इसके साथ ही, उन्होंने NH-9 पर भारतमाला एक्सप्रेसवे से उतरने के बाद डबवाली-ऐलनाबाद रोड की ओर जाने के लिए कोई उपयुक्त कट उपलब्ध न होने की समस्या को भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि कट के अभाव में स्थानीय नागरिकों को सावंतखेड़ा व मसीतां जैसे गाँवों के लंबे व जटिल मार्गों से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे समय व संसाधनों की हानि होती है।

दिग्विजय सिंह चौटाला ने NHAI से जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान की माँग की है, ताकि क्षेत्रवासियों को सुगम व सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।