जेजेपी नेताओं ने दिया पार्टी संगठन की मजबूती का मंत्र, सिरसा में पांचों विस क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं की ली बैठक

जेजेपी के सिरसा जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की अहम बैठक बुधवार को हुई जिसमें पार्टी के जिला सिरसा प्रभारी राजेंद्र लितानी, धर्मपाल, कुलजीत कुलडिय़ा ने मुख्य रूप से शिरकत की। पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आयोजित इन बैठकों में हलका ऐलनाबाद की बैठक संत हरीश धर्मशाला नाथूसरी चौपटा में, हलका कालांवाली व सिरसा की संयुक्त बैठक जिला जेजेपी कार्यालय सिरसा में, हलका रानियां की बैठक सामुदायिक केंद्र रानियां रोड गांव खारियां में तथा हलका डबवाली की बैठक डबवाली मंडी जेजेपी कार्यालय में आयोजित की गई।
इस दौरान उपरोक्त बैठकों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बैठकों की शुरुआत जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष सैलानियों की हत्या किए जाने की निंदा की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाद में इन बैठकों में कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन की मजबूती के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं प्रभारी राजेंद्र लितानी, धर्मपाल, कुलजीत कुलडिय़ा, जेजेपी जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा व राधेश्याम शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से अपनी पिछली कमियों को भूलकर नई ऊर्जा के साथ आगे बढऩे का आह्वान किया। पार्टी नेताओं ने एक स्वर में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढऩे तथा पार्टी में नए कार्यकर्ताओं को जोडऩे का आह्वान किया।
बैठक में जेजेपी जिला कार्यालय प्रभारी हरिसिंह भारी, सुरेंद्र बैनीवाल, अमर सिंह ज्याणी, राजबीर रोड, अनिल कासनियां, बलकरण सिंह, अजब ओला, बालकरण सिंह, शगनजीत सिंह गिल, अमन गिल, अंकित सचदेवा, कादर खान, अकबर खान, कुलदीप जांगू राममूर्ति बाना, कृष्ण शाहपुरिया, शारदा सिहाग, सुमित्रा भारी, कमलजीत कौर, हाजी यूसुफ खान, करतार सिंह, कुलदीप काका, गुरप्रीत सिंह, प्रगट सिंह, लीलाधर कासनियां, संजीव कुक्कू आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।