सिरसा में जेजेपी के नप चेयरमैन उम्मीदवार लक्की चौधरी का हुआ सम्मान, कल काफिले के साथ भरेंगे अपना नामांकन

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में नगरपरिषद सिरसा के चुनावों को लेकर जननायक जनता पार्टी की ओर से चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार प्रवीण कुमार तुर्किया (लक्की चौधरी) के समर्थन में रविवार को अनेक लोगों ने उनका स्वागत किया। संत कबीर चौक पर भीम जांड, राजेंद्र कुमार, गोविंदा खनगवाल, राकेश तुर्किया, मुकेश नागर, संजय निनाणिया, सोनू, नरेश जांड, मुकेश कुमार, सोनू भोपड़ व विनोद कायत ने प्रवीण कुमार तुर्किया (लक्की चौधरी) का अभिनंदन करते हुए कहा कि वे पिछले 35 सालों से जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में रहकर सामाजिक व मानवीय हितों को तरजीह दी है। उपरोक्त सभी ने कहा कि लक्की चौधरी ने सदैव गरीब, मजदूर, महिलाओं के कल्याण को प्राथमिकता दी है और वे चेयरमैन पद पर विराजित होकर सिरसा शहर को एक सुंदर व विकसित स्वरूप प्रदान करेंगे। उपरोक्त सभी समर्थकों ने एकस्वर में कहा कि वे पूरी तन्मयता से लक्की चौधरी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने में अपना हरसंभव सहयोग देंगे।
विशाल काफिले संग कल भरेंगे नामांकन
वहीं नगरपरिषद चेयरमैन के उम्मीदवार लक्की चौधरी ने कहा कि वे कल 17 फरवरी को सुबह 11 बजे बरनाला रोड स्थित चौटाला हाउस से जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला का आशीर्वाद लेकर अपना नामांकन भरने जाएंगे। लक्की चौधरी ने कहा कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद से विजयी होने पर वे सिरसा शहर को नया लुक देेंगे और सही मायने में विकास शब्द को उसकी वास्तविकता प्रदान करेंगे।