home page

जेजेपी की राजस्थान में 25 से 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारी : दुष्यंत चौटाला

इस तिथि को प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी करेगी

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
इस तिथि को प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी करेगी

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि JJP राजस्थान में 25 से 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारी कर रही है। जिसको लेकर जल्द ही प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उम्मीदवारों की चुनाव की तैयारी में मदद के लिए पार्टी पदाधिकारियों की वहां जिम्मेदारियां लगाई जाएगी। पंचकूला में जेजेपी हुई महत्वपूर्ण बैठक में राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। पार्टी ने सदस्यता अभियान, संगठन विस्तार, संगठन मजबूती, लोकसभा चुनाव तैयारी सहित कई विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

प्रदेश में चलेगा सदस्यता अभियान 
JJP 20 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर तक प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाएगी। इस 45 दिन चलने वाले सदस्यता अभियान के माध्यम से जेजेपी ने पांच लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। पंचकूला में जेजेपी हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी ने सदस्यता अभियान, संगठन विस्तार, संगठन मजबूती, राजस्थान चुनाव, लोकसभा चुनाव तैयारी सहित कई विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।


इस विशेष मीटिंग के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी 15 नवंबर तक संगठन निर्माण के कार्य को पूरा करें। 30 अक्टूबर तक सभी जिलों और 15 नवंबर तक सभी हलकों में संगठन का गठन हो जाए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी की स्थापना के बाद JJP तीसरी बार पुनर्गठन कर रही है। पार्टी में मेहनती कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियां मिलने से जेजेपी का संगठन मजबूत बना है।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने अब तक सोनीपत, फरीदाबाद और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में सफल रैलियां की है। उन्होंने कहा कि पांच नवंबर को कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र की रैली विधायक रामकरण काला के विधानसभा क्षेत्र शाहाबाद में की जाएगी।