home page

पत्रकार को समाज में होने वाली घटनाओं पर पैनी नजर रखनी चाहिए, सीडीएलयू में मोबाइल जर्नलिज़्म पर विस्तार व्याख्यान

 | 
Journalist should keep a keen eye on the events happening in the society, extended lecture on mobile journalism at CDL University

Mahendra india news, new delhi
SIRSA चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा मंगलवार को एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रोफेसर मिहिर रंजन पात्र मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।


प्रो. पात्र ने विद्यार्थियों को मोबाइल की विभिन्न तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि एक अच्छे पत्रकार को समाज में होने वाली घटनाओं पर पैनी नजर रखनी चाहिए। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग की विभिन्न तकनीकों पर भी चर्चा की और विद्यार्थियों को व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से अवगत करवाया। प्रो. पात्र ने कहा कि मोबाइल के आगमन से पत्रकारिता में एक नए युग की शुरुआत हुई है।


आज मोबाइल पत्रकारिता (मोबाइल जर्नलिज़्म) समाचार संकलन, संपादन और प्रसारण का सबसे सशक्त माध्यम बन चुकी है। मोबाइल के माध्यम से न केवल खबरें तुरंत प्रसारित होती हैं, बल्कि वीडियो स्टोरी, लाइव रिपोर्टिंग और इंटरैक्टिव कंटेंट भी सहज रूप से तैयार किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल जर्नलिज़्म ने नागरिक पत्रकारिता को भी बढ़ावा दिया है, जिससे आम लोग भी सामाजिक मुद्दों को आवाज़ देने लगे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि मोबाइल का सही इस्तेमाल करके वे कम साधनों में भी गुणवत्तापूर्ण और प्रभावशाली पत्रकारिता कर सकते हैं।
मुख्य वक्ता का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह बाजवा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमित सांगवान ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रविंदर, सहायक रोहतास सहित अन्य संकाय सदस्य भी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now