home page

यात्रियों की सुविधा के लिए काचीगुड़ा-बीकानेर- काचीगुड़ा स्पेशल रेल सेवा शुरू, इस दिन मिलेगी सुविधा

 | 
Kachiguda-Bikaner-Kachiguda special train service started for the convenience of passengers, facility will be available on this day
mahendra india news, new delhi

 रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 07053/54काचीगुड़ा-बीकानेर- काचीगुड़ा स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया गया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि यात्री सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 07053 काचीगुड़ा-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है! यह रेल सेवा दिनांक 04 जनवरी 2025 से संचालित होगी!  यह साप्ताहिक  रेल सेवा काचीगुडा से शनिवार को 22.00 बजे रवाना होकर सोमवार को 15.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी! यह गाड़ी  वाया  निजामाबाद जंक्शन,नांदेड,अकोला जंक्शन,हरदा,भोपाल, नागदा ,जयपुर,सीकर, चुरू, रतनगढ़  स्टेशनों  से होकर चलेगी ! 

 इसी प्रकार  साप्ताहिक गाड़ी संख्या 07054 मंगलवार (दिनांक 07 जनवरी 2025)  को  बीकानेर से 13:30 बजे रवाना होकर  गुरुवार  को 07:40 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी!  यह गाड़ी वाया चुरू, सीकर, जयपुर,कोटा, भोपाल, इटारसी,नांदेड ,निजामाबाद जंक्शन के मार्ग से होकर चलेगी !