home page

कालांवाली के विधायक केहरवाला ने उठाया घग्घर से नाला निकालने का मुद्दा, सिंचाई मंत्री ने दिया सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन

 | 
Kalanwali MLA Keherwala raised the issue of draining out from Ghaggar, Irrigation Minister assured to take positive steps
mahendra india news, new delhi

हरियाणा मेें सिरसा जिले में कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने अपने हलके के किसानों के लिए महत्वपूर्ण घग्घर से नाला निकालने के मुद्दे को एक बार फिर जोरदार तरीके से उठाया जिस पर प्रदेश की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने सकारात्मकता से कदम उठाने का भरोसा दिया। 

हरियाणा विधानसभा में जारी बजट सत्र में विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि पंजाब से हरियाणा में प्रवेश करने वाली घग्घर सबसे पहले उनके हलके के गांव रंगा, लहंगेवाला व मत्तड़ से होकर गुजरती है। विधायक ने कहा कि इन गांवों से गुजरते हुए करीब 25 किलोमीटर तक के क्षेत्र में एक भी स्थान से घग्घर से कोई नाला नहीं निकाला गया जिससे बरसात के दिनों में पंजाब में घग्घर के उफान पर होने के चलते पानी के दबाव का असर उनके हलके के उपरोक्त गांवों में देखने को मिलता है, ऐसे में यदि उनके हलके के 25 किलोमीटर क्षेत्र में कोई नाला बना दिया जाए तो पानी के दबाव से न तो किसानों के खेतों में पानी भरेगा बल्कि सिंचाई के लिए भी किसानों को सुविधा होगी। 


हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने विधायक को बताया कि फिलहाल सरकार का इस क्षेत्र में नाला निकालने का कोई प्रस्ताव नहीं है, फिर भी यदि किसान सरकार को निशुल्क अपनी जमीन दें तो सरकार इस पर विचार कर सकती है। इस मुद्दे पर विधायक केहरवाला ने मांग की कि राज्य सरकार को इस मामले में अपने स्तर पर जमीन खरीदकर नाला निकालने की प्रक्रिया आरंभ करनी चाहिए ताकि उनके हलके के हजारों किसानों को इसका लाभ मिले। उल्लेखनीय है कि विधायक शीशपाल केहरवाला पिछले अनेक सालों से इस अहम मुद्दे को सडक़ से लेकर सदन तक उठाते आए हैं मगर पहली बार प्रदेश की सिंचाई मंत्री ने इस अहम मसले पर सरकार की ओर से जवाब दिया है। 
 

WhatsApp Group Join Now