कालांवाली के विधायक केहरवाला ने सदन में उठाया गरीबों के लिए आवासीय सुविधाओं का मुद्दा

हरियाणा में कालांवाली के कांगे्रस विधायक शीशपाल केहरवाला ने हरियाणा विधानसभा में गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी तथा मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण स्तर पर आवासीय योजनाओं से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल पूछे।
कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने सदन में पूछा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ये बताएं कि वर्ष 2023-24 में राज्य में गरीब लोगों के लिए सरकार द्वारा स्वीकृत घरों की संख्या कितनी है तथा इन घरों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद संबंधित परिवारों को सौंपे गए घरों की संख्या कितनी है? विधायक केहरवाला ने पूछा कि वर्ष 2024-25 में सरकार की ओर से स्वीकृत घरों की जिलेवार संख्या कितनी है तथा इस संबंध में क्या लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
इसी के साथ ही ये भी पूछा गया कि कालांवाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी लाभार्थियों की गांववार क्या सूची है? विधायक ने इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से कहा कि वे उनके विधानसभा क्षेत्र कालांवाली में सिरसा शहर की तर्ज पर आरओ पर आधारित साफ पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित करवाएं तथा शहरी कॉलोनियों में आवश्यक पक्की सडक़ें बनाई जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री हरियाणा से मांग की कि उनके हलके के अधिकतर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कालांवाली कॉलेज में सीटों की संख्या भी बढ़वाएं ताकि शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं मयस्सर हो सके।