कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने गांव मतड़ में दो इंटरलॉकिंग गलियों का किया शिलान्यास

 | 
Kalanwali MLA Sheeshpal Keherwala laid the foundation stone of two interlocking streets in village Matad
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में कालांवाली के कांग्रेस एमएलए शीशपाल केहरवाला ने कहा कि उन्होंने अपने हलके के विकास व मतदाताओं की समस्याओं का प्राथमिकता से निदान करने की शपथ ली हुई है और वे अपने मतदाताओं द्वारा दी गई ताकत से सडक़ से लेकर विधानसभा तक जनहित के मुद्दे उठाकर सरकार को उन्हें हल करने के लिए बाध्य कर रहे हैं। 


केहरवाला शनिवार को अपने हलके के विभिन्न गांवों नागोकी, अलीकां, रंगा, लहंगेवाला, मतड़, मलड़ी, भीमा, थिराज, देसूखुर्द, फग्गु, रोहण, सूरतिया व रोड़ी आदि में ग्रामीणों का धन्यवाद करने के दौरान बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने गांव मतड़ में दो इंटरलॉकिंग गलियों का शिलान्यास किया तो वहीं गांव लहंगेवाला में निर्मित चबूतरे का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए। 


हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में उन्होंने हलके के विकास व हलकावासियों की मांगों को प्राथमिकता पर शासन के समक्ष रखा और उन्हें जल्द से जल्द उनके हलके में जनहित से जुड़ी योजनाओं का लाभ देने की मांग की। उन्होंने कहा कि बेशक आज प्रदेश में कांग्रेस का शासन नहीं है मगर किसी भी हलकावासी को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे अपने हलके की समस्याओं को हल करवाना जानते हैं। उन्होंने इस अवसर पर उपरोक्त गांवों में मतदाताओं का उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने पर आभार जताया। इस धन्यवादी दौरे में उनके साथ अवतार सिंह सूरतिया, सोहन सिंह थिराज, पूर्व सरपंच मंदीप सिंह, भगवंत सिंह, बेअंत सिंह, पूर्व सरपंच होशियार सिंह, सतेंद्र सिंह लहंगेवाला, मलकीत सिंह, मक्खन सिंह, कुलवंत सिंह, नत्था सिंह, सुभाष सिंगाठिया सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। 
 

WhatsApp Group Join Now
News Hub