हरियाणा वॉलीबॉल एसोसिएशन के कर्ण चौटाला बने अध्यक्ष, हरियाणा में वॉलीबॉल को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ऊंचाइयों तक पहुंचाना लक्ष्य: चौटाला
mahendra india news, new delhi
हरियाणा वॉलीबॉल एसोसिएशन के चुनाव मंगलवार को जेसीडी विद्यापीठ में आयोजित किए गए। इस दौरान कर्ण चौटाला को सर्वसम्मति से दोबारा हरियाणा वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। इसके साथ ही विजय सिंह को जनरल सेक्रेटरी और विक्रम सिंह को ट्रेजरर की जिम्मेदारी सौंपी गई।
चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत एसोसिएशन के भुतपूर्व जनरल सेक्रेटरी सूबे सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत ज्ञापन से हुई। चुनाव पूरी तरह से निर्विरोध रहा, और सभी पदाधिकारियों को सदस्यों की सहमति से नियुक्त किया गया।
चुनाव प्रक्रिया का संचालन रिटर्निंग ऑफिसर और भूतपूर्व एचसीएस अधिकारी प्रताप सिंह की देखरेख में हुआ। इसके साथ ही, हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से सनी ढुल्ल ने ऑब्जर्वर की भूमिका निभाई। चुनाव पूरी पारदर्शिता और नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित खिलाड़ी और अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें अर्जुन अवार्डी दलेल सिंह और अमीर सिंह, साथ ही इंटरनेशनल वॉलीबॉल खिलाड़ी हनुमान सिंह और नरेंद्र जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। इनके अलावा, हरियाणा के सभी जिलों के वॉलीबॉल एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी भी समारोह में उपस्थित रहे।
चुनाव में दोबारा अध्यक्ष बनाए जाने पर करण चौटाला ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, च्च्हरियाणा में वॉलीबॉल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों पर ले जाना मेरा मुख्य उद्देश्य है। टीम वर्क और खिलाड़ियों के समर्पण के माध्यम से हम राज्य का नाम रोशन करेंगे।ज्ज्
उन्होंने राज्य में वॉलीबॉल को और आगे ले जाने का संकल्प लिया। उन्होंनें कहा कि इस चुनाव ने हरियाणा वॉलीबॉल एसोसिएशन के प्रति सभी सदस्यों और पदाधिकारियों के विश्वास और एकजुटता को दर्शाया। आने वाले समय में एसोसिएशन वॉलीबॉल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तत्पर है।
समारोह के अंत में जेसीडी द्यापीठ के महानिदेशक, डॉ. जय प्रकाश ने सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा वॉलीबॉल एसोसिएशन ने हमेशा राज्य में खेलों को बढ़ावा देने का कार्य किया है। उन्होंने अध्यक्ष, सचिव, और कोषाध्यक्ष को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई दी और वॉलीबॉल के विकास में हरसंभव योगदान देने का वादा किया।