कारगिल दिवस, सैनिक स्कूल खारा खेड़ी में कारगिल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

 | 
Kargil Day, Various programs organized on the occasion of Kargil Day at Sainik School Khara Kheri
mahendra india news, new delhi

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सैनिक स्कूल खारा खेड़ी में दैनिक जागरण हिसार के 'जय भारत के वीर' कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अंतर्गत प्रात:काल 10 किलोमीटर की कारगिल रन का आयोजन किया गया जिसमें सैनिक स्कूल के 300 कैडेट्स ने भाग लिया।

इस कारगिल रन की अगुवाई नायब सूबेदार देवेंद्र सिंह, लांस नायक विजय सिंह एवं स्कूल के सभी खेल प्रशिक्षकों ने की। ये केडेट्स खारा खेड़ी की ढाणियों के कच्चे रास्तों से गुजरते हुए कारगिल विजय दिवस का संदेश देते हुए वापस स्कूल पहुंचे। उसके पश्चात विशेष सभा का आयोजन किया गया जिसमें केडेट्स ने देशभक्ति के गीत एवं कविताएं प्रस्तुत की।

केडेट्स ने अपने भाषण में कारगिल विजय ऑपरेशन के बारे में विस्तार से बताया तथा शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।
 स्कूल कमांडेंट कर्नल (डॉ०) डीवी नेहरा ने विशेष सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सैनिकों की वीरता एवं साहस से ही हमारा देश सुरक्षित है। हमें अपने शहीदों के प्रति श्रद्धानवत होना चाहिए। उन्होंने केडेट्स से कहा कि हर सैनिक के लिए देश सर्वोपरि होता है। इसी भावना से ओत-प्रोत होकर ही हमारे सैनिक देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने से भी पीछे नहीं हटते हैं।

WhatsApp Group Join Now

तत्पश्चात अंतर-सदनीय कारगिल विजय दिवस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें पानीपत सदन प्रथम एवं चिलियांवाला सदन द्वितीय स्थान पर रहे। स्कूल चेयरमैन डॉ० युद्धवीर सिंह, स्कूल संचालिका डॉ० ज्योत्स्ना, स्कूल प्रशासक श्री विक्रमादित्य ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन किया तथा कैडेटस को संबोधित करते हुए कहा कि 
कारगिल युद्ध में हमारे जवानों ने अदम्य साहस और बलिदान का प्रदर्शन किया, जिसने पूरे देश को गर्व से भर दिया। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

 

News Hub