सिरसा में आम आदमी पार्टी से कविता नागर ने अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन

हरियाणा के सिरसा में नगर परिषद चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए आम आदमी पार्टी से कविता नागर ने सैकड़ों समर्थकों के साथ सोमवार को अपना नामांकन भरा। इस मौके पर हैप्पी रानियां जिला प्रधान, वीरेंद्र सदस्य राष्ट्रीय परिषद, श्याम मेहता जिला सचिव, विजय मोंगा, सुजल अनेजा, राजकुमार वधवा, राजेश मलिक, डा. परमजीत सिंह, हंसराज सामा, धर्मपाल लाट सहित अन्य पार्टी समर्थक उपस्थित थे। इस मौके पर कविता नागर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की झाड़ू इस बार नगर परिषद में जोर शोर से चलेगी।
आम आदमी पार्टी ने नगर परिषद में पूर्व में हुए अनेक घोटालों का पर्दाफाश किया था। अब शहर में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर जनता भ्रष्टाचार के जिन्न को खत्म करेगी। शहर में आप की सरकार बनने पर विकास की बयार बहेगी और सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहर की जनता से आह्वान किया कि शहर को विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए आप की सरकार बनाएं।