केमसोल सिरसा में करवाएगा एजुकेशन का महाकुंभ, इस दिन होगा महाकुंभ

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में करियर को लेकर असमंजस में पड़े युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केमसोल की ओर से सिरसा में एजुकेशन का महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। जानकारी देते हुए अविनाश फुटेला ने बताया कि आगामी 23 मार्च को सिरसा के द आर्यन स्कूल में सुबह 10 बजे एजुकेशन का महाकुंभ लगेगा, जहां चंडीगढ़ से आए एक्सपर्ट युवाओं को करियर संबंधी उपयोगी जानकारी उपलब्ध करवाकर उनका मार्गदर्शन करेंगे।
उन्होंने बताया कि शिक्षा प्राप्ति के बाद अक्सर युवाओं के मन में असमंजस की स्थिति रहती है कि वे किस क्षेत्र में जाएं, किस करियर को चुनें, कोचिंग कहां से लें। युवाओं की इन तमाम समस्याओं को देखते हुए केमसोल की ओर से सिरसा में एजुकेशन महाकुंभ करवाने का निर्णय लिया गया है, ताकि करियर को लेकर चिंतित युवाओं की चिंता को दूर किया जा सके।
फुटेला ने बताया कि इस एजुकेशन महाकुंभ में चंडीगढ़ से आए एक्सपर्ट युवाओं के मन में सफल करियर को लेकर उमड़ रहे प्रश्नों का उत्त्तर देकर उनकी जिज्ञासा को भी शांत करेंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक सं या में इस एजुकेशन महाकुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर अपने करियर संबंधी समस्या का समाधान करवाकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं।