द सिरसा स्कूल की छात्रा खनक सिंगला ने हरियाणा स्कूल गेम्ज स्टेट ताईक्वांडो चैंपियनशिप में जीता रजत पदक
mahendra india news, new delhi
सिरसा। सोनीपत में 16 से 18 सितंबर को आयोजित हरियाणा स्कूल गेम्ज स्टेट ताईक्वांडो चैंपियनशिप में द सिरसा स्कूल की छात्रा खनक सिंगला ने अपने शानदार प्रदर्शन से रजत पदक जीतकर स्कूल व अभिभावकों के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया।
स्कूल निदेशिका व प्रिंसीपल मनीषा गोदारा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में स्कूल की छात्रा खनक सिंगला ने प्रतिभागिता की और शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल कर स्कूल व जिले को गौरवांवित किया। मनीषा गोदारा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अनुभवी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में बेहतरीन खेल सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा को निखारकर अपना भविष्य उज्जवल कर सकें।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी स्कूल के अनेक विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन कर चुके हंै। उन्होंने खनक सिंगला को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
