home page

खेलो भारत के तत्वावधान में हैंडबॉल प्रतियोगिता में खैरेकां की टीम बनी विजेता

 | 
Kharekan's team became the winner in the handball competition under the auspices of Khelo India
mahendra india news, new delhi

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिरसा इकाई द्वारा खेलो भारत के तत्वावधान में आयोजित नगर खेल कुंभ के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि दर्शन चावला विभाग संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, आजादवीर सिंह भड़ाना प्रांत प्रमुख खेलो भारत, हेमंत कौशिक विभाग प्रमुख एबीवीपी हिसार, जिला शिक्षा अधिकारी बूटा राम, सीडीएलयू के कुलसचिव डा. राजेश बंसल के कर कमलों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। 


इस अवसर पर विशेष रूप से सीडीएलयू से डा. मोनिका वर्मा, डा. श्वेता ढांडा, डा. दिलबाग सिंह, डा. अशोक शर्मा, नगर अध्यक्ष मनजीत लाखलान, नगर मंत्री युवराज चावला, जिला प्रमुख सिरसा एवं प्रांत प्रमुख सेवार्थ विद्यार्थी हरियाणा संदीप कुमार देशप्रेमी, विभाग संयोजक सुनील शास्त्री, विभाग छात्रा प्रमुख दिशा चावला, नगर उपाध्यक्ष मांगेराम, जिला संयोजक संजीव कुमार, विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष सुधीर चौपड़ा, हैंडबॉल कोच अशोक जांदू, फुटबॉल कोच मनोज कुमार, वॉलीबाल कोच अमित, यूथ क्लब एसोसिएशन हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष लवप्रीत खैरेकां, जिला प्रधान सुखजीत बणी उपस्थित रहे।
मंच संचालन सुधीर चौपड़ा इकाई अध्यक्ष ने किया। इस अवसर पर मु य अतिथि दर्शन चावला ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नगर खेल कुंभ में खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। फुटबॉल में जिस तरह से फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ, वॉलीबाल, हैंडबॉल में भी स्कोर बोर्ड बहुत तेजी से उपर नीचे हो रहा था और फैसला अंतिम क्षणों में हुआ। लंबी कूद, दौड़ में भी कड़े मुकाबले देखने को मिले। शानदार नगर खेल कुंभ आयोजन के लिए एबीवीपी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने के लिए प्रेरित किया। विभाग प्रमुख हेमंत कौशिक ने एबीवीपी द्वारा छात्र हित एवं राष्ट्र पुनर्निर्माण अविस्मरणीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद की पहली बैठक 1948 में हरियाणा के ही अंबाला में हुई थी और आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन के रूप सेवा कर रहा है, निश्चित रूप से हम गौरवान्वित महसूस करते हैं, लेकिन साथ ही हमारी जि मेदारी भी और बढ़ जाती है। प्रांत प्रमुख खेलो भारत डा. आजादवीर सिंह भड़ाना ने अपने संबोधन में कहा कि सबसे अधिक जनसं या वाले हमारे देश की विश्व स्तर पर ओलंपिक मेडल्स जीतने में स्थिति बहुत से छोटे छोटे देशों से भी नीचे है। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस पर ध्यान देनी की आवश्यकता है। हर वर्ष कितने ही खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण उनका केरियर खत्म हो जाता है। इसलिए खेल के मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ी को विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में अपने शरीर में लचीलापन लाने वाली एक्सरसाइज, कक्षा कक्ष में मानसिक मजबूती के लिए मनोवैज्ञानिक मार्गदर्शन और शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए उचित मात्रा में पानी और खिलाड़ी की आवश्यकता अनुसार उचित डाइट आदि पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी खेलो भारत के तहत पूरे भारत वर्ष में एक प्रयास कर रही है कि नगर खेल कुंभ के माध्यम से हमारी खेल प्रतिभाओं को अपने हुनर, क्षमताओं का अधिक से अधिक प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त हो सके।