home page

Khatu Shyam Dham: सिरसा से श्याम के जयकारे के साथ श्याम भक्तों का जत्था खाटू श्याम धाम के लिए रवाना

 
Khatu Shyam Dham: A group of Shyam devotees left for Khatu Shyam Dham from Sirsa with the chanting of Shyam
 | 
  Khatu Shyam Dham
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा से श्री श्याम प्रेमी पैदल यात्रा संघ रिंगस से 15 भक्तों का जत्था खाटू धाम दर्शनों के लिए रवाना हुआ।  श्याम प्रेमी सतीश अरोड़ा ने पूजा अर्चना करके खाटू धाम के लिए जत्थे को रवाना किया। श्याम के जयकारे के साथ सभी श्रद्धालु पैदल श्याम बाबा के दर्शनों के लिए चल पड़े। 
श्याम भक्तसतीश अरोड़ा ने कहा कि हारे का हारा श्री श्याम बाबा सभी भक्तों का सहारा है। जो ाी भक्त सच्चे मन से श्री श्याम बाबा को समर्पित होता है, बाबा उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हंै। जत्थे में वरुण वधवा, रवि फुटेला, आयरन अरोड़ा, रवि बाजेका, पंकज शर्मा, हर्ष मल्होत्रा, राहुल व धु्रव वधवा, यश मेहता, गौरव नागपाल सहित अन्य श्याम प्रेमी उपस्थित थे।