सिरसा जिले के बनी गांव में क्रीड़ा भारती सिरसा इकाई द्वारा जिला सम्मेलन के अवसर पर हुआ खेल महाकुंभ
हरियाणा में सिरसा जिला के राजस्थान व पंजाब की छोर पर बसे गांव बनी में जिला सम्मेलन के बाद विशाल खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया गया। जिला सम्मेलन में क्रीड़ा भारती के सभी अधिकारियों को प्रांत के अधिकारी डॉक्टर किताब सिंह पूनिया उपाध्यक्ष क्रीड़ा भारती हरियाणा व डॉक्टर राजेंद्र कड़वासरा संगठन मंत्री क्रीड़ा भारती हरियाणा ने अधिकारियों को खेल के महत्व के बारे में बताया कि क्रीड़ा भारती द्वारा वर्ष भर में आयोजित होने वाले छ कार्यक्रमों की जानकारी दी ।
उसके बाद में खेल महाकुंभ का उद्घाटन सत्र योग व सूर्य नमस्कार से आरंभ हुआ उसके बाद गतका की टीम द्वारा सुंदर करतब दिखाए गए । इस अवसर पर डॉक्टर किताब सिंह जी पूनिया ने बताया कि हमें खेल के जजमेंट को बड़ी सावधानी से करना चाहिए । क्योंकि खिलाड़ी पूरे जीवन की मेहनत को खेल के मैदान में उतार देता है । इस प्रकार डॉक्टर राजेंद्र जी कड़वासरा ने बताया की खेल ही एक माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने सांस्कृतिक मूल्यों को बचा सकते हैं इसके साथ-साथ युवाओं को नशे में बुरी संगति से बचा सकते हैं ।
उन्होंने बताया की क्रीड़ा भारती पूरे देश में प्राचीन परंपरागत खेलों को बढ़ावा देकर संस्कृति को बचाने का बीड़ा उठाए हुए हैं । उन्होंने क्रीड़ा भारती की सिरसा इकाई का बहुत धन्यवाद किया इस प्रकार के खेल प्रत्येक गांव में आयोजित किए जाएं द्य खेल महाकुंभ की जानकारी देते हुए डॉ रामकृष्ण खोथ ने बताया कि इस खेल महाकुंभ में 22 प्रकार के खेल लड़के व लड़कियों के करवाए जाएंगे । जिसमें हरियाणा , राजस्थान , पंजाब दिल्ली व , चंडीगढ़ के लगभग 1000 खिलाड़ी भाग लेंगे । इस अवसर पर अजय मील , विकास झोरड़ , शीशपाल झोरड़ सरपंच संदीप झोरड व हजारों ग्रामीण मौजूद थे ।