कृष्ण गुंबर और धैर्य कांडा ने किया चिराग रोशन, सजाया शुभ दीवान, भंडारे में जुटे हजारों श्रद्धालु
Krishna Gumbar and Dhairya Kanda lit the lamp, decorated the auspicious diwan, thousands of devotees gathered in the feast
mahendra india news, new delhi
सिरसा । हिसार रोड स्थित GTM परिसर में सैयद पीर जी की दरगाह पर 22वां शुभ दीवान और भण्डारा आयोजित किया गया। इस मौके पर आयोजित भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
अरोड़वंश सेवा सदन के अध्यक्ष कृष्ण गुंबर ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिरसा धर्मनगरी है और यहां पर सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर त्योहार मनाते हैं। धर्मनगरी सिरसा धार्मिक आयोजनों में सर्वोपरि है यह हमारा सौभाग्य है। ऐसे पावन मौके हम सभी को एक-दूसरे से जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि देश में धार्मिक कार्यक्रमों, लंगर भंडारों में शिरकत करने और प्राकृतिक आपदाओं के समय सहायता करने की ओर युवा वर्ग का रुझान बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर चिराग रोशन करते हुए श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा के पुत्र धैर्य कांडा ने कहा कि सिरसा की भूमि, संत महात्माओं, पीरों की भूमि है। इस भूमि पर मानवता का संचार होता है। धार्मिक आयोजनों से भाईचारे की भावना मजबूत होती है। बाबा काशीराम ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।
दरगाह के गद्दीनशीन बाबा काशीराम के सांनिध्य में अरोड़वंश सेवा सदन के अध्यक्ष कृष्ण गुंबर और धैर्य कांडा ने चिराग रोशन किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए धैर्य कांडा ने कहा कि संत महात्माओं और पीरों ने सदैव लोगों को राह दिखाई है और उनका आशीर्वाद सदा सिरसा पर बना रहा है। उन्होंने कहा कि सिरसा संत महात्माओं और पीरों की भूमि है जहां पर भक्ति करने से रूह को चैन मिलता है। उन्होंने कहा कि संत महात्माओं और पीरों के दर पर जाकर खुशियों से झोलियां भर जाती है और मन्नत पूरी होती है।
जिन पर संत महात्माओं और पीरों की कृपा बनी रहती है उनके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। बाद में भंडारा शुरू हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने सैयद पीर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद पीर बाबा का दीवान सजाया गया। इस मौके पर बाबा काशीराम ने सैयद पीर बाबा की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने पीर बाबा और मां काली की शान में कई भजन पेश किए। उनके भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। भजन गायकों ने पीर बाबा की शान में भजन पेश किए। पीर बाबा और मां काली के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठें। संजू महंत गद्दीनशीन किन्नर समाज हरियाणा ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस मौके पर संजू महंत गद्दीनशीन किन्नर समाज हरियाणा, बाबा डुंगानाथ, बाबा मनजीत सिंह, बाबा सुभाष, अमर सिंह सैनी, इंद्रोश गुज्जर, नरेश बांसल, अशोक बांसल, सुदेश पचार, दीपक शर्मा, अजय शर्मा, लोकेश पिंटू, विक्की, कमलजीत सिंह, सुनील सोनी, अमित धानुका, विकास सौदार, दीपक कंबोज आदि मौजूद थे।
