home page

कृष्ण गुंबर बने श्री अरोड़वंश सेवा सदन SIRSA के प्रधान

 | 
Krishna Gumbar became the head of Shri Arodvansh Seva Sadan SIRSA

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। श्री अरोड़वंश सेवा सदन की नई कार्यकारिणी को लेकर एफ ब्लॉक स्थित रॉयल प्लॉजा में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने की।

बैठक में सर्वसम्मति से रामनारायण कक्कड़ को संरक्षक, कृष्ण गुंबर को प्रधान, गंगाराम बजाज वरिष्ठ उपप्रधान, सतपाल सेठी को कार्यकारी प्रधान, बिट्टी नागपाल, दीपक मेहता, दीपक सेठी व राजेंद्र (पप्पू रांझा) को उपाध्यक्ष, अशोक मेहता को सचिव, प्रवीण नरूला व अंग्रेज बठला को सहसचिव, सुमित बब्बर को कैशियर, मोहित गुंबर को अकाऊंट ऑडिट ऑफिसर नियुक्त किया गया। गोबिंद कांडा ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि प्रधान कृष्ण गुंबर इससे पूर्व भी अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए हंै और समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी के गठन के बाद श्री अरोड़वंश सेवा सदन का कार्य सर्वसमाज के सहयोग से अब गति पकड़ेगा। इस मौके पर केदार पाहवा, वेद भारती, वीरभान सेठी, तरसेम मिढ़ा, भूपेंद्र सिंह (गुल्लू), अमित चुघ, कृष्ण मेहता, सुभाष गुंबर, राजेश गोयल (लाला) ट्रस्टीगण व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।