सिरसा में श्री गुरु जंभेश्वर सेवक दल शाखा के कृष्ण कुमार सिगड़ बने प्रधान
Apr 13, 2025, 12:19 IST
| 
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में श्री गुरु जंभेश्वर सेवक दल शाखा, सिरसा के चुनाव बिश्नोई मंदिर सिरसा में चुनाव पर्यवेक्षक सुरजीत ढुकिया व जगदीश सुथार की अध्यक्षता में आम सेवकों की सहमति से कृष्ण कुमार सिगड़ को निर्विरोध जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इनके साथ वरिष्ठ उपप्रधान देवीलाल जाजुदा व उपप्रधान रामकुमार चांगड़ को चुना गया। कार्यकारिणी के विस्तार का अधिकार कृष्ण कुमार सिगड़ को दिया गया है, जो सभी की सहमति से कार्यकारिणी का गठन करेंगे। इस मौके पर उपस्थित सेवक सदस्यों ने मन-मन-धन से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सभी ने ग्रामवासियों से अपील की कि सेवक दल टीम को गेहूं का दान कर सहयोग करें।