home page

जेजेपी के जिला महासचिव बने कृष्ण सिंवर शाहपुरियां

 | 
Krishna Sinwar Shahpurian became the district general secretary of JJPKrishna Sinwar Shahpurian became the district general secretary of JJPKrishna Sinwar Shahpurian became the district general secretary of JJPKrishna Sinwar Shahpurian became the district general secretary of JJP

जननायक जनता पार्टी का जिला महासचिव कृष्ण सिंवर शाहपुरिया को बनाऐ जाने पर आज शाहपुरिया में ग्रामीणों ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर कृष्ण सिवर शाहपुरियां ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय सिंह चौटाला का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार जताते हुए कहां की जो जिम्मेवारी पार्टी ने मुझे सोंपी है उसे पूरी तरह निभाएंगे और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचा कर पार्टी व सगठन को मजबूत करेंगे। 

´
उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी ही कार्यकर्ताओं का पूरा मान व सम्मान देती है। इसलिए युवाओं को इस पार्टी से जुड़ना चाहिए। इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के ऐलनाबाद हल्का अध्यक्ष अनिल कासनीया ने शाहपुरिया को बधाई देते हुए कहा कि आप पार्टी के सदस्य बढ़ाने व पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।