home page

सिरसा जिले में गांव कुताना के समीप टूटी कुताना माइनर, फसलों को नुकसान

 | 
सिरसा जिले में गांव कुताना के समीप टूटी कुताना माइनर
mahendra india news, new delhi

चौपटा क्षेत्र के गांव कुताना के समीप कुताना माइनर सुबह करीब साढ़े आठ बजे अचानक टूटी गई। माइनर टूटने से गेहूं व सरसों की करीब 6 एकड़ फसल डूब गई। माइनर टूटने की सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद माइनर को नहराना हैड से बंद करवाया गया है।

कुताना माइनर  को समीप साढ़े आठ बजे अचानक टूट गई। इससे माइनर में करीब दस फुट कटाव हो गया। इससे तेजी से पानी किसानों के खेतों में बहने लगा। किसानों ने माइनर टूटने की सूचना सिंचाई विभाग के बेलदार को दी। इस पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद माइनर में आई दरार को पाटने का कार्य शुरू किया गया।


किसान भूप सिंह व राम सिंह ने बताया कि माइनर के तटबंध काफी कमजोर हो चुके थे। यहां से जंगली जानवरों ने तटबंधों को खोखला किया हुआ था। इसके कारण ही माइनर टूटी है। अगर समय रहते सिंचाई विभाग के कर्मचारी ध्यान देते तो माइनर नहीं टूटती। उन्होंने कहा कि अब फसले बर्बाद हो चुकी है। फसलों का मुआवजा दिया जाए। 
 

WhatsApp Group Join Now