home page

हरियाणा में पंचकूला के मोरनी हिल्स में भूस्खलन का कहर, रायपुर रानी से मोरनी के बीच मार्ग बंद, आमजन ने स्वयं संभाला मोर्चा

 | 
Landslide wreaks havoc in Morni Hills of Panchkula in Haryana, road between Raipur Rani and Morni closed, common people took charge themselves
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश में पंचकूला जिले के मोरनी हिल्स क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात ने लोगों की परेशानी बढ़ाई हुई है। पंचकूला के रायपुर रानी से मोरनी की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग पहाड़ों में भूस्खलन के कारण बाधित हो गया है। जानकारी के अनुसार कई स्थानों पर मलबा सड़कों पर आ गिरा है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।

आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार लैंडस्लाइडिंग के कारण सड़क पर भारी मात्रा में पत्थर और मिट्टी आ चुकी है। हालात ऐसे हैं कि वाहन तो दूर, पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भारी मशीनरी मौके पर अभी तक नहीं पहुंच पाई है, लेकिन लोगों ने अपने स्तर पर स्वयं फावड़े-तसले लेकर रास्ता साफ करने की कोशिश शुरू कर दी है।

इसी के साथ ही मोरनी से बड़ी शेर को जोड़ने वाला मार्ग भी भूस्खलन की चपेट में आ चुका है। लगातार बरसात के कारण पहाड़ी इलाके में जमीन खिसकने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे इलाके के गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटने की आशंका बढ़ गई है।