सरसों के ताजा भाव: सरसों के रेट में आया जबरदस्त उछाल, जानिए मंडियों में 8 अप्रैल को क्या रहा सरसों का भाव

अनाज मंडियों में सरसों की आवक प्रतिदिन बढ़ रही है। मंडियों में किसान एमएसपी पर भी सरसों बेच रहे हैं। वहीं जिन किसानों ने पोर्टल पर ऑनलाइन सरसों का ब्यौरा नहीं दिया हुआ है। वह सरसों प्राईवेट बेच रहे हैं। अनाज मंडियों में 8 अप्रैल को सरसों का क्या भाव रहा। इसके बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं। इसकी लिस्ट आप नीचे देखे सकते हैं।
सिरसा अनाज मंडी 5100 रुपये
बरवाला मंडी सरसों रेट 5050/5100 रुपये
आदमपुर मंडी सरसो भाव 5042
हिसार मंडी सरसों रेट 5000/5100 रुपये
गोयल कोटा सरसों भाव 5425 रुपये
सिवानी मंडी सरसों रेट 4800 रुपये
मुरैना मंडी सरसों भाव 4900/5000 रुपये
पोरसा मंडी सरसों रेट 5075+25 रुपये
ग्वालियर मंडी सरसों रेट 4800/5000रुपये
शमसाबाद आगरा सलोनी प्लांट 5850 रुपये
आगरा दिग्नेर सलोनी प्लांट 5875रुपये
अलवर सलोनी प्लांट 5850 रुपये
कोटा सलोनी प्लांट 5850 रुपये
मुरैना सरसों भाव 5850 रुपये
जयपुर सरसों रेट 5475/5500 रुपये
सरसों ऑइल एक्सपेलर रेट 10220/10230 रुपये
दिल्ली मंडी सरसों रेट 5200/5250 रुपये
चरखी दादरी मंडी सरसों रेट 5150/5200 रुपये
अडानी बूंदी सरसों रेट 5475 रुपये
अडानी अलवर सरसों रेट 5450 रुपये
सुमेरपुर मंडी सरसों रेट 4925 रुपये
अलीगढ मंडी सरसों रेट 4800/4825 रुपये
श्योपुर मंडी सरसों रेट 4900/5000 रुपये
रेवाड़ी मंडी सरसों रेट 4800/5100 रुपये
मेड़ता मंडी सरसों रेट 5000
गंगानगर मंडी सरसों रेट 4700 रुपये
सोंख मंडी सरसों रेट 5166 सरसों
अलवर मंडी सरसों रेट 5150 रुपये
खैरथल मंडी सरसों रेट 5100 रुपये
सरसों तेल कच्ची घानी रेट 1020