फसलों के ताजा भाव: हरियाणा में सिरसा अनाज मंडी में 2 मई 2024 नरमा, कपास, सरसों व ग्वार इस रेट बिके
May 2, 2024, 12:48 IST
| 
हरियाणा की सबसे बड़ी अनाज मंडी में वीरवार को फसलों की बोली हुई। अनाज मंडी में सरसों व कपास नरमा की आवक बढ़ रही है। मंडी में 2 मई 2024 को फसलों के रेट नीचे लिस्ट में दिए जा रहे हैं। किसान अपनी फसल मंडी में बेचने से पहले आढ़ती से भी संपर्क करके भाव के बारे में पता कर लें।
नरमा 7070 रुपये प्रति क्विंटल
कपास 6500 रुपये प्रति क्विंटल
जौ 1860 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों 4901 रुपये प्रति क्विंटल
ग्वार 5211 रुपये प्रति क्विंटल
ग्वार 5180 रुपये प्रति क्विंटल
चना 6100 रुपये प्रति क्विंटल
Wheat 🌾 2265-2270. Pvt.
Wheat 🌾 2275-2276. Govt.