गेहूं का ताजा रेट: हरियाणा, राजस्थान सहित इन प्रदेशों की मंडियों में इस रेट से बिका गेहूं

mahendra india news, new delhi
मंडियों में गेहूं का आवक तेजी से बढ़ रही है। मंडियों में जगह जगह गेहूं की ढेरियां ही ढेरियां नजर आ रही है। मंडियों में 6 मई को गेहूं किस रेट से बिका। इसकी जानकारी नीचे लिस्ट में दे रहे हैं।
सिरसा अनाज मंडी
गेहूं 🌾 2265-2270. प्रति क्विंटल प्राईवेट
गेहूं🌾 2275-2276. प्रति क्विंटल सरकारी
रोहतक गेहूं भाव 2425
आदमपुर 2350 रुपये
अम्बाला ूं भाव 2350 रुपये
सिवानी मंडी गेंहू भाव 2290 रुपये
छतरपुर गेहूं भाव 2330
बीकानेर गेहूं भाव 2250/2500 रुपये
अलवर गेहूं भाव 2325/2425 रुपये
मोरेना गेहूं भाव 2390 रुपये
देवास गेहूं भाव 2540 रुपये
निमरानी गेहूं भाव 2570 रुपये
मालनपुर गेहूं भाव 2450 रुपये
जयपुर गेहूं नेट भाव 2400/2450 रुपये
उदयपुर भाव 2490 रुपये
पटना गेहूं भाव 2450 रुपये
जलगाँव गेहूं भाव 2480/2560 रुपये
जोधपुर
गेहूं गेहूं भाव 2500 रुपये
पुरानी गेहूं भाव 2530 रुपये
उत्तरप्रदेश गेहूं भाव 2425 रुपये
अलवर भाव 2350 रुपये
अलिराजपुर गेंहू भाव 2300 रुपये
खन्ना-पंजाब गेहूं मार्किट भाव 2380 रुपये
बैतूल गेहूं नैट भाव 2400/2425 रुपये
बहराइच गेहूं मंडी भाव 2340 रुपये
शाहजहाँपुर
गेहूं मंडी भाव 2301/2311 रुपये
गेहूं मिल भाव 2380 रुपये
कानपुर गेहूं नेट भाव 2425
मुंबई गेहूं नैट भाव 2610 रुपये
अहमदाबाद भाव 2610/2620 रुपये