विधि विभाग चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम व पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन
mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के विधि विभाग द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम व पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विधि विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर विजय कुमार के मार्गदर्शन में समय-समय पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। उसी कड़ी में विभाग की पर्यावरण टीम ने विभाग के अध्यक्ष प्रो. उम्मेद सिंह की अध्यक्षता में पर्यावरण संगोष्ठी व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अशोक शर्मा मुख्य अतिथि रहे व पर्यावरण मामलों के सलाहकार मित्रसेन व विशेष रूप से संजीव कठपाल, योगेश महंत मनदीप एडवोकेट, संजय मेहता एडवोकेट उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में पर्यावरणविद मित्रसेन ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया व इकोमित्रम एप डाउनलोड करवा कर एनएसपीसी के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने जल संरक्षण को प्लास्टिक निष्पादन व पौधारोपण गतिविधियों से जोड़ा गया। इस पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से विशिष्ट अतिथियों, विभाग के शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा 101 पौधे लगाए गए तथा उन पौधों की देखभाल का प्रण लिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विधि विभाग की पर्यावरण सेल द्वारा किया गया था जिसका नेतृत्व डॉ विकास पूनिया द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में विधि विभाग के अधिष्ठाता प्रो. अशोक मक्कड़, प्रो. मुकेश गर्ग, डॉ प्रदीप कांबोज, वकील मेहरा, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. नरेश लता, डॉ. ज्योत्सना, डॉ. रजनी, डॉ. राकेश कुमार, गुरविंदर सिंह, नरेंदर कुमार व विभाग के सभी विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम मे मंच संचालन की जिम्मेदारी कविता सिहाग ने निभाई। विश्वविद्यालय के एक्ससियन सुरेंद्र नुहिया, प्रवीण कुमार, रणबीर बंगडवा ने इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
