दड़बा कलां के समीप हिसार घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन सेमनाला में लीकेज, जगह जगह टूटने का खतरा, 20 गांवों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल

 
Leakage in Hisar Ghaggar Multipurpose Drain Semnala near Dadba Kalan, danger of breakage at many places, panic among villagers of 20 villages
 | 
 Leakage in Hisar Ghaggar Multipurpose Drain Semnala near Dadba Kalan, danger of breakage at many places, panic among villagers of 20 villages

mahendra india news, new delhi
जिसका डर था वही अब नाथूसरी चौपटा क्षेत्र  से गुजरने वाले हिसार घग्गर मल्टीपरपज ड्रेन सेमनाला से होने लगा है। गांव दड़बा कलां व चौपटा के बीच सेमनाला में लीकेज हो गई। हालांकि इसे मजदूरों की सहायता से लीकेज को रोक दिया गया। मगर अब भी सेमनाला के टूटने का खतरा बना हुआ है। क्योंकि पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। 

लीपापोती कर रहे हैं अधिकारी
गौतरलब है कि मानसून की बरसात से पहले साफ सफाई का कार्य नहीं किया। अब बरसात के मौसम में सिंचाई विभाग के अधिकारी साफ सफाई के नाम पर लीपपोती कर रहे हैं। क्योंकि पोपलेन से अब सिंचाई कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों की लापरवाही से यह ड्रेन कभी भी टूट सकती है। 

लगातार बढ़ रहा है जलस्तर
सेमनाल में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इससे दड़बा कलां, रूपाना खुर्द, मानक दिवान, नाथूसरी कलां, शाहपुरिया, शक्कर मंदोरी, नहराना, तरकावाली, माखोसरानी, लुदेसर, रुपाणा, ढुकड़ा, बकरियां वाली, गुड़िया खेड़ा, रुपावास, रायपुर, निर्बाण सहित कई गांवों में नुकसान हो सकता है। 

WhatsApp Group Join Now


ढाणियों में रहने वालों को चिंता 
दड़बा कलां की ढाणी में रहने वाले श्रवण कुमार जाखड़, महेंद्र सिंह, जगदीश खैलरी, कृष्ण कुमार ने बताया की सेम नाले में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। इससे रात दिन इसके टूटने का खतरा रहा है। इन्होने बताया की बारिश होने के कारण हिसार की  तरफ से पानी का बहाव भी बढ़ रहा है, अगर समय पर सफाई होती तो इसके टूटने का खतरा नहीं रहता। जगह जगह कचरा भी पानी में अवरोधक बन रहा है. ग्रामीण पानी का बहाव जरी रखने के लिए अपने स्तर पर कचरा निकालने में लगे हुए है। 

 

 


4 वर्ष पहले टूट गया था सेमनाला 
गांव दड़बाकलां के पास हिसार घग्गर ड्रेन यानी सेमनाला टूटा गया था । गांव गुड़ियाखेड़ा और बकरियांवाली के पास सेमनाला ओवरफ्लो होकर टूट गया था । गांव शक्कर मंदोरी के पास शाहपुरिया और के बीच में सेम नाले में करीब 20 फुट चौड़ी दरार आ गई थी जिससे वहां पर सैंकड़ों एकड़ में खड़ी ग्वार, बाजरे, नरमे, कपास की फसल जलमग्न हो गई थी। सेम नाला के आसपास के करीब 20 गांवो में ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश से करीब 35000 एकड़ जमीन में खड़ी सावनी की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गईथी, कई गाँवो  की गलियों में पानी भरने से लोगों के घरों में पानी घुस गया था । सिरसा भादरा रोड पर नाथूसरी चौपटा और  दड़बा कला के बीच चौधरी देवीलाल पॉलिटेक्निकल के पास सेम नाला टूटने से सिरसा भादरा रोड को बंद करना पड़ा था ।

News Hub