home page

रक्षा बंधन को लेकर रोडवेज के चालक-परिचालकों का अवकाश किया रद्द, रक्षाबंधन पर साधारण बसों में भी फ्री सफर की सुविधा

 | 
Leave of roadways drivers and conductors cancelled on account of Raksha Bandhan, free travel facility in ordinary buses on Raksha Bandhan
mahendra india news, new delhi

देशभर में रक्षा बंधन का पर्व 9 अगस्त यानि कल शनिवार को मनाया जाएगा रक्षा बंधन को लेकर प्रदेश हरियाणा में  रोडवेज बसों का संचालन इस बार भी किया जाएगा। इसी कारण से हरियाणा राज्य परिवहन ने सभी चालक व परिचालकों का 8 से 10 अगस्त तक अवकाश रद कर दिया है। इसके लिए हरियाण के सभी महाप्रबंधकों को बसों के संचालन के उचित प्रबंधन कराने को कहा गया हैं। हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में सभी आयु की महिलाओं और 15 साल तक आयु के बच्चों के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।


आपको बता दें कि हरियाणा के कैबिनेट व परिवहन मंत्री अनिल विज फ्री यात्रा को लेकर बुधवार को ही घोषणा की थी। वहीं, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से शनिवार की रात्रि 12 बजे तक फ्री बसों की सुविधा का लाभ महिलाओं और बच्चों को मिलेगा। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने रक्षाबंधन को लेकर बेहतर इंतजाम करने के आदेश दिए हैं, जिससे आवागमन के दौरान किसी को परेशानी न हो।


फ्री सफर को लेकर सोसाइटी बस यूनियन धड़ों में बटी 
रक्षाबंधन पर्व पर सहकारी बसों में फ्री सफर को लेकर यूनियन धड़ों में बंट गई हैं। एक यूनियन ने जहां रक्षाबंधन पर महिलाओं और बच्चों को फ्री में यात्रा कराने के लिए सहमति जता दी है जबकि दूसरी यूनियन ने आज निर्णय लेने की कही है। ट्रांसपोर्ट सोसाइटीज बस वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष दलबीर सिंह मोर ने बताया कि उनकी राज्य परिवहन निगम के आयुक्त एवं सचिव टीएल सत्य प्रकाश के साथ चंडीगढ़ में वार्ता हुई।

WhatsApp Group Join Now