हरियाणा के नहराना गांव में गिरी आसमानी बिजली, बरसात भी हुई
Sep 2, 2024, 18:39 IST
| 
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को चोपटा क्षेत्र के गांव शाहपुरिया, शक्कर मंदोरी नाथूसरी चोपटा, नहराना इत्यादि में बरसात शुरू हो गई।
इसी दौरान गांव नहराना निवासी अनिल कुमार की दुधारू भैंस पर अचानक आसमानी बिजली गिर गई। जिससे भैंस की मौत हो गई। किसान अनिल कुमार ने बताया कि करीब एक लाख रुपये से अधिक कीमत की भैंस को आसमानी बिजली ने लील लिया। इन्होंने जिला प्रशासन से आर्थिक की भरपाई की मांग की है।