हरियाणा में लायंस ओलंपियाड बच्चों की प्रतिभा को निखारने का उत्कृष्ट अवसर: रवि अरोड़ा

शिक्षा बच्चों को जीवन में आगे बढ़ाने का सबसे सशक्त माध्यम है और प्रतियोगिताएं उनके भीतर आत्मविश्वास व प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करती हैं। यह बात प्रबंधक हनुमान मल गुजारनी ने एसस जैन गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित लायंस ओलंपियाड की प्रथम परीक्षा मैथ ओलंपियाड शुभारंभ के अवसर पर कही।
लायंस क्लब सिरसा उमंग के रीजन चेयरमैन लायन रवि अरोड़ा ने बताया कि लायंस मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट द्वारा उत्तर भारत में आरंभ किया गया यह ओलंपियाड बच्चों को बड़े स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने का महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हम सेवा करते हैं लायंस क्लब का ध्येय वाक्य है और शिक्षा सेवा का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का उच्च स्तर ही उन्हें देश का भविष्य निर्माता बनाएगा। विद्यालय की प्रिंसिपल रेणु बाला ने इस अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की परीक्षाएं बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं और लायंस ओलंपियाड जैसे प्रयास न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और भविष्य के लिए तैयार भी करते हैं, उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं।
उन्होंने लायंस क्लब के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए बताया कि पिछले एक महीने से क्लब के पदाधिकारी विद्यालय के संपर्क में रहकर बच्चों को ओलंपियाड की उपयोगिता और इसके लाभों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। मैथ ओलंपियाड में कक्षा 9 की छात्राओं की भागीदारी रही। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए लायंस क्लब सिरसा उमंग के अध्यक्ष लायन रोहित चावला ने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक गन का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राकेश कटारिया, राकेश मेहता, आरके वर्मा, हिमांशु शर्मा आदि उपस्थित रहे। अंत में सचिव लायन सतपाल जोत ने ओलंपियाड के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और बच्चों को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित किया।