home page

PM विश्वकर्मा योजना के तहत मिलेगा एक से 2 लाख का लोन: सुरेंद्र सिंह नागर

राष्ट्रीय सचिव भाजपा सुरेंद्र सिंह नागर के संयोजन में किया गया

 | 
राष्ट्रीय सचिव भाजपा सुरेंद्र सिंह नागर के संयोजन में किया गया

mahendra india news, new delhi

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कार्यशाला का आयोजन  BJP कार्यालय रोहतक में राज्य सभा सांसद और राष्ट्रीय सचिव भाजपा सुरेंद्र सिंह नागर के संयोजन में किया गया। फणीन्द्र नाथ शर्मा संगठन मंत्री हरियाणा, भाजपा सिरसा जिला अध्यक्ष आदित्य देवी लाल चौटाला, जिला महा मंत्री SIRSA रामचंद्र कम्बोज इस दौरान मौजूद रहे।

राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने बताया कि PM विश्वकर्मा योजना के तहत व्यापार और लाभार्थी के 18 समुदायों का चयन किया गया है, जिसमें कारपेंटर, नव निर्माता, अस्त्रकार, लौहार, हथौड़ा और टूलकिट, ताला, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, झाड़ू, बास्केट, चटाई, गुडिय़ा, खिलौने, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, फिशिंग नट मेकर इत्यादि को शामिल किया गया है। 

उन्होंने बताया कि PM नरेंद्र मोदी की ओर से इन सभी समुदायों को बैंकों की ओर से बिना गारंटी 1 लाख से 2 लाख तक का लोन दिया जाएगा। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा सिरसा के जिलाध्यक्ष बलजिंद्र सिंह जोसन (फौजी) सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।